नालंदा: बिहार के नालंदा में अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में महिला सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. पहली घटना नगर थाना क्षेत्र रामजीचक गांव की है, जहां के दक्षिण स्थित गोइठवा नदी में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. जिसके बाद गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
शौच के लिए गई महिला की मिली लाश: सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. महिला की पहचान रामजी चक गांव निवासी सुधीर पासवान की 40 वर्षीय पत्नी मूर्ति देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि 6 तारीख की शाम महिला शौच के लिए निकली थी. उसके बाद वह वापस नहीं लौटी.
"खोजबीन के बाद भी महिला का कहीं कुछ पता नहीं चला तो थक हारकर छोड़ दिया. आज जब कोई महिला शौच के लिए जा रही थी तो महिला का शव नदी में उफनता हुआ मिला. जिसके बाद घटना की जानकारी गांव वालों को दी."- मृतक के परिजन
युवक की दर्दनाक मौत: दूसरी घटना हरनौत थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव के समीप की है. जब एक राहगीर की बख्तियारपुर रजौली फोरलेन निर्माण के दौरान एक हिस्सा गिर गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक से किसी परिचित से मिलने के लिए जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ.
जांच में जुटी पुलिस: मृतक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के नर्संडा गांव निवासी स्व. सुरेंद्र सिंह के 45 वर्षीय पुत्र रणविजय सिंह के रूप में हुई है. फिलहाल घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें- दरभंगा सड़क हादसे का हैरान करने वाला CCTV फुटेज आया सामने, दोस्त ने ट्रक के आगे मारा था धक्का