ETV Bharat / state

नालंदा में जिला परिषद सदस्य और उनके पति पर जानलेवा हमला, पहले भी मिली थी धमकी

Attack On Zilla Parishad In Nalanda: नालंदा में जिला परिषद सदस्य और उनके पति पर जानलेवा हमला हुआ है. इस घटना में एक और शख्स जख्मी हो गया है. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2023, 12:32 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में जिला परिषद सदस्य समेत तीन लोगों पर हमला हुआ है. घटना जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र तियारी गांव की है. जहां नूरसराय दक्षणी के जिला परिषद सदस्य प्रीति देवी अपने पति और एक सख्स के साथ तियारी गांव में छठी समारोह में शामिल होने गई जा रही थी, उसी दौरान जिला परिषद प्रीति देवी से गांव के ही लोगों ने बदसलूकी की. जिसका विरोध करने पर उसके पति रोहित कुमार उर्फ कमलेश चौहान और टिंकू चौहान के साथ मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.

हमले में दो लोग हुए जख्मी: हमले के दौरान जब ये लोग अपनी जान बचाकर गाड़ी से भागने लगे तो गाड़ी पर भी रोड़ेबाजी की गई. सभी किसी तरह जान बचाकर भागे लेकिन दो लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां घायलों का इलाज कराया जा रहा है. जख्मी रोहित कुमार ने बताया कि उनके ड्राइवर के घर में छठी समारोह था, उसी में शामिल होने के लिए गए थे. इसी दौरान एक बाइक और कार पर सवार लोगों ने बीच रास्ते में रोक कर अपशब्द कहना शुरू कर दिया. विरोध करने पर धारदार हथियार से वारकर उन्हें जख्मी कर दिया गया.

"हम अपने ड्राइवर के घर पर छठी समारोह में जा रहे थे, उसी दौरान एक बाइक और कार पर सवार लोगों ने बीच रास्ते में रोक कर अपशब्द कहना शुरू कर दिया. हमने जब उनका विरोध किया तो उन्होंने हम पर हमला कर दिया. इस हमले में मुझे और एक शख्स को गंभीर चोट आई है."- रोहित कुमार, पीड़ित

पहले भी मिली थी धमकी: बीच बचाव करने के दौरान गाड़ी पर बैठे टिंकू चौहान के साथ भी मारपीट की गई. कई राउंड फायरिंग करते हुए गाड़ी पर रोड़ेबाजी भी की गई. उन्होंने बताया कि चुनावी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. पूर्व में भी मारने की धमकी दी गई थी. वहीं घटना के संबंध में नूरसराय प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कमलेश चौहान ने वहां के स्थानीय डॉ.अमरकांत पर हमला किया. जिसके बाद लोगों ने डॉक्टर का बचाव किया, उसी दौरान कहासुनी हुई और मारपीट शुरू हो गई.

"डॉक्टर अमरकांत के द्वारा जिप सदस्य के पति पर हमले का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, साथ ही वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जिप सदस्य नशे में धुत था. फिल्हाल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- राजेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, नूरसराय

पढ़ें-नालंदा में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को दी गई शाही विदाई, रोड शो का वीडियो हो रहा वायरल

नालंदा: बिहार के नालंदा में जिला परिषद सदस्य समेत तीन लोगों पर हमला हुआ है. घटना जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र तियारी गांव की है. जहां नूरसराय दक्षणी के जिला परिषद सदस्य प्रीति देवी अपने पति और एक सख्स के साथ तियारी गांव में छठी समारोह में शामिल होने गई जा रही थी, उसी दौरान जिला परिषद प्रीति देवी से गांव के ही लोगों ने बदसलूकी की. जिसका विरोध करने पर उसके पति रोहित कुमार उर्फ कमलेश चौहान और टिंकू चौहान के साथ मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.

हमले में दो लोग हुए जख्मी: हमले के दौरान जब ये लोग अपनी जान बचाकर गाड़ी से भागने लगे तो गाड़ी पर भी रोड़ेबाजी की गई. सभी किसी तरह जान बचाकर भागे लेकिन दो लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां घायलों का इलाज कराया जा रहा है. जख्मी रोहित कुमार ने बताया कि उनके ड्राइवर के घर में छठी समारोह था, उसी में शामिल होने के लिए गए थे. इसी दौरान एक बाइक और कार पर सवार लोगों ने बीच रास्ते में रोक कर अपशब्द कहना शुरू कर दिया. विरोध करने पर धारदार हथियार से वारकर उन्हें जख्मी कर दिया गया.

"हम अपने ड्राइवर के घर पर छठी समारोह में जा रहे थे, उसी दौरान एक बाइक और कार पर सवार लोगों ने बीच रास्ते में रोक कर अपशब्द कहना शुरू कर दिया. हमने जब उनका विरोध किया तो उन्होंने हम पर हमला कर दिया. इस हमले में मुझे और एक शख्स को गंभीर चोट आई है."- रोहित कुमार, पीड़ित

पहले भी मिली थी धमकी: बीच बचाव करने के दौरान गाड़ी पर बैठे टिंकू चौहान के साथ भी मारपीट की गई. कई राउंड फायरिंग करते हुए गाड़ी पर रोड़ेबाजी भी की गई. उन्होंने बताया कि चुनावी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. पूर्व में भी मारने की धमकी दी गई थी. वहीं घटना के संबंध में नूरसराय प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कमलेश चौहान ने वहां के स्थानीय डॉ.अमरकांत पर हमला किया. जिसके बाद लोगों ने डॉक्टर का बचाव किया, उसी दौरान कहासुनी हुई और मारपीट शुरू हो गई.

"डॉक्टर अमरकांत के द्वारा जिप सदस्य के पति पर हमले का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, साथ ही वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जिप सदस्य नशे में धुत था. फिल्हाल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- राजेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, नूरसराय

पढ़ें-नालंदा में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक को दी गई शाही विदाई, रोड शो का वीडियो हो रहा वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.