नालंदा: बिहार का नांलदा जिले में तीन लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. तीनों लोग ने अलग-अलग हादसों में अपनी जान गवाई है. बताया जा रहा एक की डूबने से, दूसरे से करंट लगने से और तीसरे की सड़क हादसे में मौत हो गई. मामला दीपनगर थाना, बिंद थाना और करायपरसुराय थाना का है. इसके अलावा जिले के 6 लोग गंभीर गंभीर रूप से घायल भी हो गए है.
बच्चे की डूबने से मौत: पहला मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के क़ासिमचक गांव का है. जब घर के सदस्य खेत में काम कर रहे थे तो बच्चे खेलने के दौरान पोखर के निकट जा पहुंचा जहां उसकी डूबने से मौत हो गई. जब काफ़ी देर तक बच्चा नहीं मिला तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. काफी देर बाद बच्चा पास के तालाब में डूबा हुआ पाया गया. परिजनों ने उसे तालाब से तुरंत निकाला और इलाज के लिए ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया. मृतक किशोर की पहचान क़ासिमचक गांव निवासी अश्लोक पासवान के 04 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुमार के रूप में की गई है.
करंट लगने से गई जान: दूसरी घटना बिंद थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी रामनंदन प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुआ है. स्कूल ड्यूटी जाने से पूर्व शिक्षक गांव में सरसों की खेती कर रहा था, जिसके पटवन के लिए खेत में लगे समरसेबल शुरू करने गया था. तभी विधुत की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक मुकेश कुमार बिंद प्रखंड के मसियाडीह के हाई स्कूल में पदस्थापित थे. घटना के बाद से परिजनों में चीखपुकार मच गई.
सड़क हादसे में तोड़ा दम: वहीं, तीसरी घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र के हिलसा-डियावां मार्ग के चंदकुरा गांव के निकट का है. जहां अहले दो यात्री सवार ऑटो की आमने सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई अन्य 6 ज़ख़्मी हो गए जिनमें एक की हालात नाज़ुक बनी हुई है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहाशरीफ़ सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
"मेरा बेटा धीरेंद्र कुमार कोलकत्ता के सियालदह में रेलवे टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था. वह मेरे साथ अपने पैतृक घर ऑंगारी थाना क्षेत्र दरियाचक गांव आ रहा था. तभी सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई." - मौलेश प्रसाद, मृतक के पिता
इसे भी पढ़े- बगहा में रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, 4 घायल