नालंदा : बिहार के नालंदा में आत्महत्या की कोशिश एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक किशोर ने आत्महत्या की कोशिश की. किसी तरह उसे ऐसा करने से घर वालों ने बचा लिया. ऐसा खौफनाक कदम उठाने के पीछे के कारण के बारे में जब पता चला तो लोगों के होश उड़ गए. दरअसल, किशोर से कुछ अंडा गिरकर फूट गया था. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ की वह अपनी की जान लेने की कोशिश करने लगा. यह मामला जिले के परबलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
लड़के से फूट गया था अंडा : अभी बिहार में ठंड का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में लोग अंडे का सेवन शुरू कर देते हैं. परबलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में भी एक परिवार में खाने के लिए अंडा लाया गया था. घर के एक किशोर को अंडा खाने का मन हुआ तो वह रसोई गया और अंडे निकालकर उससे कुछ बनाने ही वाला था कि वह उसके हाथ से गिरकर फूट गया. इस बात के लिए उसकी मां ने उसे फटकार लगाई. बस इतनी सी बात से लड़का खफा हो गया.
मां की फटकार से था नाराज : इसके बाद लड़का रसोई से निकलकर अपने कमरे में चला गया. कुछ देर के बाद महिला को किसी के तड़पने की आवाज आई. जब वह दौड़कर अपने बेटे के कमरे में गई, तो देखा वह जान देने की कोशिश कर रहा था. यह देख उसके होश उड़ गए. इसके बाद महिला ने शोर मचाना शुरू किया. महिला के चिल्लाने की आवाज सुन लोग वहां जमा हो गए और किसी तरह लड़के को नीचे उतारा.
अस्पताल ले जाने पर बच पाई जान : परिजनों ने आनन-फानन में किशोर को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. इसके बाद वहां प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. अभी लड़के का सदर अस्पताल बिहार शरीफ में इलाज चल रहा है. लड़का अभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है. बताया जाता है कि लड़का मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त है.
ये भी पढ़ें : नालंदा: प्रेमी युगल ने थाना पहुंच कर की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती