ETV Bharat / state

नालंदा में संपत्ति विवाद बना काल, कलयुगी बेटे ने गोली मारकर की पिता की हत्या - नालंदा में संपत्ति विवाद

Son Killed Father In Nalanda: नालंदा में संपत्ति विवाद को लेकर कलयुगी बेटे ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है. उधर आसपास के लोगों के आने पर आरोपी मौका पाकर फरार हो गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 11:35 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में बेटे ने पिती की हत्या कर दी है. कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लालच में पिता को ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया है. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के दबौल गांव निवासी 60 वर्षीय रामकिशोर शर्मा के रूप में की गई है. गोली की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग जब दौड़े तो बेटा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है. वहीं आरोपी बेटे की पहचान टुनटुन शर्मा के रूप में हुई है.

बेटे ने उतारा पिता को मौत के घाट: घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि रामकिशोर शर्मा के 5 संतान है. जिनमें 3 पुत्र और दो पुत्री शामिल है. सभी की शादी हो चुकी है. आरोपी टुनटुन शर्मा मंझिल पुत्र है. वो लगातार पिता की संपत्ति को अपने नाम करवाना चाहता था. उसके लिए कई बार घर पर नशे में धुत होकर गाली गलौज किया करता था. वह कोई काम नहीं करता है और नशे का आदि भी है.

"रामकिशोर शर्मा के पांच बच्चे हैं, जिसमें तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं, सभी की शादी हो चुकी है. आरोपी पुत्र कोई काम नहीं करता है और वो नशे का आदि है. जमीन को लेकर वो काफी समय से विवाद कर रहा था, आज उसने गोली मारकर अपने पिता की हत्या कर दी और फरार हो गया."-मृतक के परिजन

पुलिस कर रही फारर बेटे की तलाश: वहीं घटना के संबंध में हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि "प्रथम दृष्टया मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. जिसके लिए पुत्र ने पिता को सीने में दो गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौप दिया गया है. फिल्हाल फरार आरोपी पुत्र की तलाशी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

नालंदा: बिहार के नालंदा में बेटे ने पिती की हत्या कर दी है. कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लालच में पिता को ही गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया है. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के दबौल गांव निवासी 60 वर्षीय रामकिशोर शर्मा के रूप में की गई है. गोली की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग जब दौड़े तो बेटा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है. वहीं आरोपी बेटे की पहचान टुनटुन शर्मा के रूप में हुई है.

बेटे ने उतारा पिता को मौत के घाट: घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि रामकिशोर शर्मा के 5 संतान है. जिनमें 3 पुत्र और दो पुत्री शामिल है. सभी की शादी हो चुकी है. आरोपी टुनटुन शर्मा मंझिल पुत्र है. वो लगातार पिता की संपत्ति को अपने नाम करवाना चाहता था. उसके लिए कई बार घर पर नशे में धुत होकर गाली गलौज किया करता था. वह कोई काम नहीं करता है और नशे का आदि भी है.

"रामकिशोर शर्मा के पांच बच्चे हैं, जिसमें तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं, सभी की शादी हो चुकी है. आरोपी पुत्र कोई काम नहीं करता है और वो नशे का आदि है. जमीन को लेकर वो काफी समय से विवाद कर रहा था, आज उसने गोली मारकर अपने पिता की हत्या कर दी और फरार हो गया."-मृतक के परिजन

पुलिस कर रही फारर बेटे की तलाश: वहीं घटना के संबंध में हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि "प्रथम दृष्टया मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. जिसके लिए पुत्र ने पिता को सीने में दो गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौप दिया गया है. फिल्हाल फरार आरोपी पुत्र की तलाशी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.