नालंदा: बिहार के नालंदा में जुआरियों के खिलाफ छापेमारी की गई. छापेमारी में 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. घटना बिहार थाना क्षेत्र के अंबेर मोहल्ला की है. जहां एक मकान से जुआ के अड्डा पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने एक लाख 78 हजार नगद रुपए के साथ बरामद किया है. इससे जुआरियों में हड़कंप मच गया. पुलिस को देखते ही जुआरी भागने लगे. पुलिस ने सभी को दबोच कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें : Nawada News : सोने की हेराफेरी करने वाला युवक गिरफ्तार, उत्तराखंड पुलिस ले गई साथ
नालंदा में 19 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार: सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने अंबेर मोहल्ला में मधु कुमार के मकान में छापेमारी की. वहां से जुआ खेलते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से एक लाख 78 हजार 230 रुपए नगद, 18 मोबाइल फोन और 6 मोटरसाइकिल को जब्त किया है. उन्होंने बताया कि इसमें से कुछ लोगों का आपराधिक इतिहास भी बताया जा रहा है और कई लोग शराब के मामले में पहले भी जेल जा चुका है.
पुलिस को मिली थी शिकायत: सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि अंबेर मोहल्ला में जुआरियों का अड्डा बन गया था. काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने छापेमारी कर जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. पुलिस की छापेमारी से जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है. उन्होंने बताया कि सभी लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है.
"पुलिस छापेमारी कर 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लाख 78 हजार 230 रुपए नगद, 18 मोबाइल फोन और 6 मोटरसाइकिल को जब्त किया है. सभी को जेल भेज दिया गया है." -डॉ. शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी, नालंदा