नालंदा: बिहार के नालंदा में मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र बाजार के बस स्टैंड स्थित नहर किनारे महादलित बस्ती की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक सफाईकर्मी के घर में घुसकर मोबाइल चोरी कर भाग रहा था. तभी लोगों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: भीड़ ने मोबाइल चोरी के आरोप में किशोर पर कर दी थप्पड़ों की बरसात, Video वायरल
नालंदा में युवक की पिटाई : वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक को लोगों ने घेर लिया है और उसके बालों को पकड़ कर मार रहे हैं. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने युवक के साथ गाली गलौज की और फिर उसपर लात और घूसों की बौछार कर दी गई. इस दौरान पीड़ित लगातार लोगों से रहम की भीख मांग रहा था, लेकिन किसी को भी उसपर दया नहीं आई.
युवक को पीटते हुए थाने ले गई: लोगों का गुस्सा इतना था कि युवक को पीटते हुए थाने ले गई और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गए चोर की पहचान मो. रज्जाक के रूप में की गई है. युवक इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ानगर का रहने वाला है. इस्लामपुर थाना क्षेत्र बस स्टैंड स्थित नहर किनारे महादलित बस्ती के पास दिनदहाड़े एक चोर की घटना से लोगों में काफी आक्रोश है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
"लोगों ने एक चोर को रंगेहाथ पकड़ा है. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद चोर को जेल भेज दिया है." - शशि कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष