नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में एक छात्रा का शव संदेहास्पद स्थिति में घर में फंदे से लटकता हुआ मिला. घटना एकंगरसराय थाना क्षेत्र के इस्लामपुर रोड काली स्थान के निकट की है. घटना की जानकारी मिलते ही एकंगरसराय थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया.
सुसाइड नोट बरामद नहींः घटना के संबंध में परिवार के लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. छात्रा की उम्र करबी 22 वर्ष बतायी जा रही है. लड़की के पिता की चूड़ी की दुकान है. मिली जानकारी के अनुसार पिता दुकान पर बैठे थे. लड़की घर में थी. जब वह खाने के लिए अंदर गए तो देखा कि लड़की फंदे से लटक रही थी. उसके बाद घर के लोगों ने लड़की को फंदे से उतारा. शव के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः घटना के कारणों को लेकर आसपास के लोग भी कुछ कहने से परहेज कर रहे हैं. लोगों ने सिर्फ इतना बताया कि छात्रा रिजर्व रहती थी. आशंका जतायी जा रही है कि छात्रा ने आत्महत्या की है. पुलिस का भी कहना है कि प्रथम दृष्टया मेम मामला आत्महत्या का ही लग रही है. फिलहाल सभी एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का पता चल सकेगा.
"लड़की के द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना मिली थी. लड़की के पिता की एकंगसराय बाजार में चूड़ी की दुकान है. दोपहर में जब खाने के लिए घर पहुंचे तो देखा कि लड़की फंदे से अपने कमरे में लटक रही थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभी तक सुसाइड का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. हम जांच कर रहे हैं."- अखिलेश झा, एकंगरसराय थानाध्यक्ष