ETV Bharat / state

नालंदा में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, समझाने गई पुलिस पर भी रोड़ेबाजी और फायरिंग, 6 घायल - Nalanda news

Firing In Nalanda: नालंदा में भीड़ ने पुलिस पर ही फायरिंग और रोड़ेबाजी कर दी. पुलिस दो गुटों के बीच नाली को लेकर हुए विवाद को सुलझाने पहुंची थी. इस बात से आक्रोशित होकर असमाजिक तत्वों द्वारा फायरिंग और रोड़ेबाजी कर दी गई. घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए है.

Firing On Police In Nalanda
Firing On Police In Nalanda
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 3:27 PM IST

नालंदा: बिहार में इन दिनों पुलिस पर लगातार हमले हो रहे है. कभी शराब तस्करों की ओर से हमला किया जा रहा. तो कभी भू-माफियाओं की ओर से. ताजा मामला नालंदा जिले से सामने आ रहा है. जहां दो गुटों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया. इस दौरान पुलिस ने जमकर फायरिंग और रोड़ेबाजी की गई.

हिंसा में आधा दर्जन लोग जख्मी: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मेघी नगमा गांव में सड़क पर नाली का पानी गिराने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. इस हिंसा में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गया. जिनमें 4 लोगों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में महापति देवी, अनिल प्रसाद, मनीष कुमार और अनिल कुमार शामिल है.

असमाजिक तत्वों द्वारा रोड़ेबाजी: वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए, जिससे इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया. ऐसे में सूचना मिलने पर बिहारशरीफ के सीओ धर्मेंद्र पंडित और दीपनगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे. उसी दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा रोड़ेबाजी और फायरिंग कर दी गई. पुलिस के काफी प्रयास के बाद मामला शांत हुआ.

गोलीबारी की घटना से इंकार: स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर सड़क निर्माण का कार्य हुआ था. बावजूद सड़क के ऊपर से नाली का पानी बहाया जा रहा था. मना करने पर भी नहीं मान रहा था. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा मिट्टी भरकर सड़क को उचा कर दिया था. लेकिन एक पक्ष ने उस मिट्टी को भी काट दिया. जिसका विरोध करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, घटना के संबंध में सीओ धर्मेंद्र पंडित ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया है.

"पक्की सड़क के ऊपर मिट्टी भर दिया गया था. जिसके कारण मिट्टी घर में जा रही थी. इसी को लेकर दो गुटो में विवाद हो गया. सीओ और थानाध्यक्ष के मौजूदगी में रोड़ेबाजी और फायरिंग की गई." - स्थानीय मुखिया

"हंगामा करने वालों को चिंहित कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हालात शांत है लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है." - धर्मेंद्र पंडित, सीओ, बिहाशरीफ, नालंदा

इसे भी पढ़े- पटना में पुलिस टीम पर हमला, अतिक्रमण खाली करवाने गए थे दानापुर

नालंदा: बिहार में इन दिनों पुलिस पर लगातार हमले हो रहे है. कभी शराब तस्करों की ओर से हमला किया जा रहा. तो कभी भू-माफियाओं की ओर से. ताजा मामला नालंदा जिले से सामने आ रहा है. जहां दो गुटों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया. इस दौरान पुलिस ने जमकर फायरिंग और रोड़ेबाजी की गई.

हिंसा में आधा दर्जन लोग जख्मी: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मेघी नगमा गांव में सड़क पर नाली का पानी गिराने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी. इस हिंसा में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गया. जिनमें 4 लोगों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया. घायलों में महापति देवी, अनिल प्रसाद, मनीष कुमार और अनिल कुमार शामिल है.

असमाजिक तत्वों द्वारा रोड़ेबाजी: वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए, जिससे इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया. ऐसे में सूचना मिलने पर बिहारशरीफ के सीओ धर्मेंद्र पंडित और दीपनगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे. उसी दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा रोड़ेबाजी और फायरिंग कर दी गई. पुलिस के काफी प्रयास के बाद मामला शांत हुआ.

गोलीबारी की घटना से इंकार: स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर सड़क निर्माण का कार्य हुआ था. बावजूद सड़क के ऊपर से नाली का पानी बहाया जा रहा था. मना करने पर भी नहीं मान रहा था. जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा मिट्टी भरकर सड़क को उचा कर दिया था. लेकिन एक पक्ष ने उस मिट्टी को भी काट दिया. जिसका विरोध करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं, घटना के संबंध में सीओ धर्मेंद्र पंडित ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया है.

"पक्की सड़क के ऊपर मिट्टी भर दिया गया था. जिसके कारण मिट्टी घर में जा रही थी. इसी को लेकर दो गुटो में विवाद हो गया. सीओ और थानाध्यक्ष के मौजूदगी में रोड़ेबाजी और फायरिंग की गई." - स्थानीय मुखिया

"हंगामा करने वालों को चिंहित कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हालात शांत है लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है." - धर्मेंद्र पंडित, सीओ, बिहाशरीफ, नालंदा

इसे भी पढ़े- पटना में पुलिस टीम पर हमला, अतिक्रमण खाली करवाने गए थे दानापुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.