नालंदाः बिहार के नालंदा में आपसी विवाद में फायरिंग में तीन युवक घायल हो गए हैं, जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के छज्जू मोहल्ला सतपुत्ती बगीचा की बताई जा रही है. सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. गंभीर रूप से जख्मी युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः Araria News: महिला की मौत पर परिजनों का अस्पताल परिसर में हंगामा, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से थर्राया नालंदा : घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बिगड़ गया कि गोलीबारी होने लगी. जिसमें तीन युवक जख्मी हो गए. परिजनों ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो युवक का इलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है. एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
जमीन विवाद में तीन को मारी गोली : जानकारी के अनुसार घायलों में छोटी शेखाना का रहने वाला मो. रजी पिता मो. वसी अहमद के हाथ में गोली लगी है. दूसरा युवक हिलसा निवासी मो. फुरकान पिता मो. शकील के कंधे में गोली लगी है. वहीं तीसरे युवक मो. फुरकान पिता स्व. हैदर, जिसके हथेली में गोली लगी है. मों. शकील के कंधे में गोली लगने से हालत गंभीर बनी है. इधर, सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष छानबीन में जुट गए हैं.
"प्रथम दृष्टया मामला दो पक्षों के बीच विवाद का लग रहा है. नशे को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है तीन युवक जख्मी हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी." - नीरज कुमार, थानाध्यक्ष