ETV Bharat / state

Nalanda High Voltage Drama : 'वो' के साथ पकड़ाया पति तो बीच सड़क पर पत्नी ने चप्पलों से पीटा - Nalanda High Voltage Drama

नालंदा में पति को दूसरी महिला के साथ बाजार में देखकर पहली पत्नी भड़क गई (Fight between husband and wife in Nalanda). दोनों के बीच नोलझोंक शुरू हुई और फिर पहली पत्नी ने पति को बीच सड़क पर दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. मामला नगर थाना के गेट के पास की है. ये भी पढ़ें...

नालंदा में हाइवोल्टेज ड्रामा
नालंदा में हाइवोल्टेज ड्रामा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2023, 6:01 PM IST

नालंदा: नालंदा में पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. नगर थाने के गेट पर पत्नी ने पति की चप्पलों से पिटाई कर दी. इस नजारे को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. बीच सड़क पर पत्नी-पति के ऊपर चप्पल बरसाती रही. दोनों को काउंसलिंग के लिए नगर थाना बुलाया गया था, लेकिन पति-पत्नी आपस में भिड़ गए और घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

ये भी पढ़ें: Nalanda News: दो पत्नियों में झोटम-झोट्टी.. दूसरी को देखते ही पीटने लगी पहली.. पति बोला- 'दोनों को रखूंगा'

नालंदा में पति पत्नी में मारपीट: दरअसल, पति दस दिन पहले दूसरी महिला से शादी रचा ली थी. इसको लेकर दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. दोनों एक दूसरे के खिलाफ थाने में आवेदन दिया था. इसी बीच पति ने बिना तालाक दिये दूसरी महिला से शादी कर ली थी. रविवार को दोनों को नगर थाने में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. तभी बाजार में दोनों का आमना-सामन हो गया.

हाइवोल्टेज ड्रामा को देखने को उमड़ी भीड़: पति की दूसरी शादी से नाराज पत्नी ने बीच सड़क पर पति पर चप्पलों की बरसात कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों को अलग किया और थाना ले आई. तभी भीड़ में मौजूद किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

"20 साल पहले शादी हुई थी. जिससे 4 बच्चे हैं. अब बच्ची शादी के लायक हो गई है. कुछ वक्त से अलग रह रहा था. बिना तालाक दिए दूसरी लड़की से शादी कर लिया. जब इससे खर्च की मांग करने लगे तो आनाकानी करने लगा."- पहली पत्नी

"पहली पत्नी का गांव के ही एक व्यक्ति से अवैध संबंध था. जब वह इसका विरोध करते थे तो परिवार के लोगों से मारपीट करते थे. 6 महीना पहले उसी के साथ पत्नी भाग गई थी. उसका इंतजार किया, जब वह नहीं आई तो दूसरी शादी किया हूं."- पति

ये भी पढ़ें: Bihar Crime : 'तुम मोटी हो, सुंदर नहीं दिखती, तुम्हारे साथ नहीं रहना'.. पति ने की गला घोंटकर मारने की कोशिश

नालंदा: नालंदा में पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. नगर थाने के गेट पर पत्नी ने पति की चप्पलों से पिटाई कर दी. इस नजारे को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. बीच सड़क पर पत्नी-पति के ऊपर चप्पल बरसाती रही. दोनों को काउंसलिंग के लिए नगर थाना बुलाया गया था, लेकिन पति-पत्नी आपस में भिड़ गए और घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

ये भी पढ़ें: Nalanda News: दो पत्नियों में झोटम-झोट्टी.. दूसरी को देखते ही पीटने लगी पहली.. पति बोला- 'दोनों को रखूंगा'

नालंदा में पति पत्नी में मारपीट: दरअसल, पति दस दिन पहले दूसरी महिला से शादी रचा ली थी. इसको लेकर दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. दोनों एक दूसरे के खिलाफ थाने में आवेदन दिया था. इसी बीच पति ने बिना तालाक दिये दूसरी महिला से शादी कर ली थी. रविवार को दोनों को नगर थाने में काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. तभी बाजार में दोनों का आमना-सामन हो गया.

हाइवोल्टेज ड्रामा को देखने को उमड़ी भीड़: पति की दूसरी शादी से नाराज पत्नी ने बीच सड़क पर पति पर चप्पलों की बरसात कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों को अलग किया और थाना ले आई. तभी भीड़ में मौजूद किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

"20 साल पहले शादी हुई थी. जिससे 4 बच्चे हैं. अब बच्ची शादी के लायक हो गई है. कुछ वक्त से अलग रह रहा था. बिना तालाक दिए दूसरी लड़की से शादी कर लिया. जब इससे खर्च की मांग करने लगे तो आनाकानी करने लगा."- पहली पत्नी

"पहली पत्नी का गांव के ही एक व्यक्ति से अवैध संबंध था. जब वह इसका विरोध करते थे तो परिवार के लोगों से मारपीट करते थे. 6 महीना पहले उसी के साथ पत्नी भाग गई थी. उसका इंतजार किया, जब वह नहीं आई तो दूसरी शादी किया हूं."- पति

ये भी पढ़ें: Bihar Crime : 'तुम मोटी हो, सुंदर नहीं दिखती, तुम्हारे साथ नहीं रहना'.. पति ने की गला घोंटकर मारने की कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.