ETV Bharat / state

Nalanda Crime News: नीली और लाल बत्ती लगी कार से धराया अपराधी, कट्टा और 6 कारतूस बरामद - पुलिस की बत्ती लगी कार से बदमाश गिरफ्तार

नालंदा में बुधवार को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था. इस दौरान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के इस्लामपुर मार्ग पर विधि व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात किये गये थे. तभी पुलिस ने देखा कि एक बड़ी कार पुलिस का सायरन बजाते हुए आ रही है. कार पर लाल एवं ब्लू रंग की बत्ती लगी थी. पुलिस को संदेह हुआ, तलाशी लेने पर पता चला कि वह अपराधी है. पढ़ें, विस्तार से.

Nalanda
Nalanda
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 6:38 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में पुलिस ने एक युवक को पुलिस की बत्ती लगी कार के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी कट्टा और 6 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार किये गये युवक की पहचान तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी संजीव सिंह के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः Nalanda Crime News: लूटपाट के दौरान अपराधियों ने सिर में मारी गोली, दो दिन के बाद अस्पताल में मौत

क्या है मामलाः हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने गुरुवार 26 अक्टूबर को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कट्टा, कारतूस और नकली पुलिस कार के साथ गिरफ्तार अपराधी के बारे में जानकारी दी. हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि दुर्गापूजा के विसर्जन की शाम एकंगरसराय थाना क्षेत्र के इस्लामपुर मार्ग पर विधि व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मी ने देखा कि एक बड़ी कार पुलिस का सायरन बजाते हुए आ रही है. कार पर लाल एवं ब्लू रंग की लाइट लगी थी.

कैसे पकड़ा गया युवकः ड्यूटी पर तैनात पुलिस को देखकर गाड़ी घुमाकर भागने लगा. पुलिस को संदेह हुआ और कार का पीछा कर उसे रोका गया. पुलिस ने उससे पूछताछ की. उसके जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं हो सकी. संदेह के आधार पर कार पर सवार युवक को हिरासत में लेकर पुलिस थाना लेते आयी. तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी कट्टा, 6 ज़िंदा कारतूस, दो कीमती मोबाइल व कार को जब्त किया गया.

पुलिस कर रही जांचः पुलिस ने इसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने आपराधिक घटनाओं में संलिप्त होने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने आपराधिक रिकार्ड खंगाला तो उस पर दर्ज करीब आधा दर्जन से अधिक मामले कई थानों में दर्ज होने का पता चला. उसके बाद पुलिस ने विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस अन्य मामलों की तफ़्तीश कर रही है.

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में पुलिस ने एक युवक को पुलिस की बत्ती लगी कार के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी कट्टा और 6 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार किये गये युवक की पहचान तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी संजीव सिंह के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः Nalanda Crime News: लूटपाट के दौरान अपराधियों ने सिर में मारी गोली, दो दिन के बाद अस्पताल में मौत

क्या है मामलाः हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने गुरुवार 26 अक्टूबर को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कट्टा, कारतूस और नकली पुलिस कार के साथ गिरफ्तार अपराधी के बारे में जानकारी दी. हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि दुर्गापूजा के विसर्जन की शाम एकंगरसराय थाना क्षेत्र के इस्लामपुर मार्ग पर विधि व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मी ने देखा कि एक बड़ी कार पुलिस का सायरन बजाते हुए आ रही है. कार पर लाल एवं ब्लू रंग की लाइट लगी थी.

कैसे पकड़ा गया युवकः ड्यूटी पर तैनात पुलिस को देखकर गाड़ी घुमाकर भागने लगा. पुलिस को संदेह हुआ और कार का पीछा कर उसे रोका गया. पुलिस ने उससे पूछताछ की. उसके जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं हो सकी. संदेह के आधार पर कार पर सवार युवक को हिरासत में लेकर पुलिस थाना लेते आयी. तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी कट्टा, 6 ज़िंदा कारतूस, दो कीमती मोबाइल व कार को जब्त किया गया.

पुलिस कर रही जांचः पुलिस ने इसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने आपराधिक घटनाओं में संलिप्त होने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने आपराधिक रिकार्ड खंगाला तो उस पर दर्ज करीब आधा दर्जन से अधिक मामले कई थानों में दर्ज होने का पता चला. उसके बाद पुलिस ने विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस अन्य मामलों की तफ़्तीश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.