नालंदा: बिहार में वर्चस्व को लेकर लगातार गोलीबारी की घटना घटते रहती है. ताजा मामला नालंदा जिले से सामने आ रहा है. जहां अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए दबंगों ने जमकर गोलीबारी की. यह गोलीबारी वेना थाना क्षेत्र के अरौत गांव में की गई. ऐसे में गांव के ही एक किसान ने जब गोली चलाने से मना किया तो दबंग आक्रोशित हो गए. उन्होंने अहले सुबह किसान के घर पर जाकर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. इस घटना में किसान बुरी तरह घायल हो गया.
इसे भी पढ़े- Nalanda Road Accident: स्कूल से लौट रही बच्ची को वैन ने कुचला, वाहन की चपेट में आयी महिला, दोनों की मौत
नालंदा में वर्चस्व को लेकर फायरिंग : मामले को लेकर घायल किसान दिलीप प्रसाद ने बताया कि शहबाजपुर के कुछ युवक का झुंड अरौत गांव में अपना वर्चस्व जमाने को लेकर गोलीबारी कर रहे थे. गोलीबारी करते देख दिलीप ने इन युवकों को गोली चलाने से मना किया. इसके बाद वह आक्रोशित हो गए और मंगलवार अहले सुबह दालान में बैठे किसान को युवकों के झुंड ने गोली मार दी. जिससे किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
दबंगों ने घर के बाहर बैठे अधेड़ को मारी गोली : वहीं, गोलियों की आवाज को सुन गांव के लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि गोली दोनों तरफ से चली है, जिसमें युवकों के झुंड से श्रीनिवास कुमार को भी गोली लग गई. इस घटना में कुल दो लोग जख्मी हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
क्या बोले थानाध्यक्ष: वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर वेना थानाध्यक्ष संजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की और लावारिस अवस्था में दो मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है. घटना के पीछे आपसी वर्चस्व की बात सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि ''मामले की जांच की जा रही है.''