नालंदा: बिहार नालंदा में मजदूरी मांगने पर मालिक ने कथित रूप से मारपीट करते हुए गोली चला दी. इस घटना में दो किशोर सहित तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों को परिजन इलाज के सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः Nalanda Murder: शराब के नशे में छोटे भाई ने पीट-पीटकर बड़े भाई को मार डाला, मौके से हुआ फरार
"नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ले में गोलीबारी की घटना हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा"- नीरज कुमार, थानाध्यक्ष
बकाया मजदूरी मांगने गया था: मामला नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ले का है. घटना के संबंध में पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि बीते 15 साल से उनका परिवार वहां नौकरी करता है. 5 से 6 हजार रुपए मिलता था. संतोष की मानें तो उनकी मजदूरी समय पर नहीं दी जा रही थी. कई महीनों से उनका मेहनताना नहीं मिला था.
बच्चा सहित तीन घायलः घायल ने बताया कि कुछ दिनों से वह बकाया पैसे की मांग कर रहा था. आज सोमवार को पैसे की मांग करने पहुंचे तो मालिक ने पहले मारपीट की फिर गोली चला दी. गाेलीबारी में दो बच्चा और एक अधेड़ महिला को गोली लग गयी. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
आरोपी की तलाशः गोलीबारी की घटना के बाद से आरोपी दबंग दिवाकर सिंह फरार हो गया है. संतोष ने बताया कि दो दिन पहले भी जब पैसे की मांग की थी तो मालिक ने लाठी से पीटा था. इस मामले में पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.