नालंदा: बिहार में इन दिनों छठ पूजा को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच नालंदा में छठ की खुशियां मातम में बदल गई. जहां पर्व के दूसरे दिन लोहंडा में सड़क हादसे में किशोरी सहित 3 की मौत हो गई. जबकि 4 लोग ज़ख़्मी हो गए.
मामा के साथ नानी घर के लिए निकली थी छात्रा: मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा अपने मामा के साथ बाइक पर सवार होकर पटना से नानी जा रही थी. वह घर से नवादा के वारसलीगंज थाना क्षेत्र स्थित मकनपुर गांव में छठ पर्व के मौके पर घूमने जा रही थी. मृतका की पहचान पटना ज़िले के दिनेश कुमार की 15 वर्षीय पुत्री सोहानी कुमारी है. जबकि किशोरी सिबरण कुमारी घायल है. वहीं, घायलों का इलाज सदर अस्पताल बिहारशरीफ में चल रहा है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ़ भेज दिया है.
दो साल पहले हुी थी शादी: दूसरी घटना चंडी थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव के पास घटी. जहां बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. युवक छठ की छुट्टी मनाने अपने ससुराल चंडी थाना क्षेत्र के उतरा गांव आ रहा था. मृतक की पहचान पटना ज़िला के बेलछी थाना क्षेत्र मुंशीपैन गांव निवासी स्व. शियाशरण पासवान के पुत्र अजित पासवान के रूप में हुआ है. मृतक पटना में निजी कंपनी में कार्यरत था. दो साल पूर्व शादी हुई थी.
नशे की हालात में घर जा रहे थे दोस्त: वहीं, तीसरी घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र के हुराड़ी गांव के निकट हिलसा दनियावां मुख्य मार्ग पर नशे में धुत बाइक सवार तीन युवकों ने सड़क किनारे खड़े पिकअप वैन में मारा टक्कर. जिससे बाइक सवार एक युवक की इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में हुई मौत. जबकि दूसरे की हालात नाज़ुक हायर सेंटर में इलाजरत है. वहीं, एक को प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर भेज दिया गया है. सूत्रों की मानें तो तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर नशे की हालात में घर की ओर हिलसा घर के लिए लौट रहा था. नशे में होने की वजह से पल्सर बाइक की गति को नियंत्रित नहीं कर पाया और सड़क किनारे खड़े पिकअप वैन में ठोकर मार दी. फिल्हाल घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़े- Nalanda Road Accident: जुगाड़ गाड़ी से टकराने पर बाइक पर सवार बच्चे की मौत, दंपति जख्मी, छठ पर जा रहे थे घर