ETV Bharat / state

नालंदा: तीन दिन से सड़ रहे शव को किया गया सुपुर्द-ए-खाक - कोरोना न्यूज

किसी परिजन के नहीं होने के कारण नालंदा में पिछले तीन दिनों से एक शव पड़ा हुआ था. उसका अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा था. बाद में एक संगठन के आगे आने से शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

raw
raw
author img

By

Published : May 19, 2021, 7:00 AM IST

नालंदा: बिहार शरीफ के खानकाह मोहल्ले में मुहम्मद मुससु नाम का व्यक्ति का निधन हो गया था. परिवार में पुत्र के नहीं होने और पड़ोसियों के आगे नहीं आने के कारण शव तीन दिनों तक घर में ही पड़ा रहा.

ये भी पढ़ें: 102 नंबर एंबुलेंस चालक को निजी चालकों ने पीटा, कहा- तुम मत ढोओ मरीज, तुमको तो तनख्वाह मिलती ही है

शव से आने लगी थी बदबू
तीन दिनों तक घर में ही पड़े रहने के कारण शव से बदबू आने लगी थी. इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना एसडीपीआई के नालंदा जिला महासचिव मुहम्मद फतह अली को दी. इसके बाद उनकी टीम के सदस्य वहां पहुंचे और गगन्दीवान कब्रिस्तान में मुहम्मद मुससु को दफनाया गया.

एसडीपीआई की हो रही है सराहना
इस कार्य के लिए लोग एसडीपीआई की सराहना कर रहे हैं. एसडीपीआई के जेनरल सेक्रेटरी शमीम अख्तर ने कहा कि आवाम की खिदमत करने के लिये बस आप हमें आवाज दें और हमारी ताकत बनें.

आज महामारी के समय में अगर हम किसी के काम आते हैं तो इसमें क्या बुरा है. उन्होंने कहा कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करनी चाहिए.

नालंदा: बिहार शरीफ के खानकाह मोहल्ले में मुहम्मद मुससु नाम का व्यक्ति का निधन हो गया था. परिवार में पुत्र के नहीं होने और पड़ोसियों के आगे नहीं आने के कारण शव तीन दिनों तक घर में ही पड़ा रहा.

ये भी पढ़ें: 102 नंबर एंबुलेंस चालक को निजी चालकों ने पीटा, कहा- तुम मत ढोओ मरीज, तुमको तो तनख्वाह मिलती ही है

शव से आने लगी थी बदबू
तीन दिनों तक घर में ही पड़े रहने के कारण शव से बदबू आने लगी थी. इसी दौरान किसी ने इसकी सूचना एसडीपीआई के नालंदा जिला महासचिव मुहम्मद फतह अली को दी. इसके बाद उनकी टीम के सदस्य वहां पहुंचे और गगन्दीवान कब्रिस्तान में मुहम्मद मुससु को दफनाया गया.

एसडीपीआई की हो रही है सराहना
इस कार्य के लिए लोग एसडीपीआई की सराहना कर रहे हैं. एसडीपीआई के जेनरल सेक्रेटरी शमीम अख्तर ने कहा कि आवाम की खिदमत करने के लिये बस आप हमें आवाज दें और हमारी ताकत बनें.

आज महामारी के समय में अगर हम किसी के काम आते हैं तो इसमें क्या बुरा है. उन्होंने कहा कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.