नालंदा: जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित बियाबानी गांव के बड़ी अस्पताल में इलाज के दौरान एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. वृद्ध कोरोना संक्रमित थे. हालांकि उसके अंतिम संस्कार के लिए जब शव को शमशान घाट लाया गया तो स्थानीय लोगों ने शव जालने से रोक दिया. इससे परिजनों को शव जलाने के लिए घंटों जद्दो-जहद करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: युवक की हत्या के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने 6 दुकानों को फूंका
मृतक बुजुर्ग के परिजनों ने कहा कि जब कोरोना से उनकी मौत हो गई तो हम सभी उसे जलाने के लिए बियाबानी शमशान घाट ले गए. वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कहा कि इस शमशान घाट में सिर्फ स्थानीय शव ही जलाए जाते हैं. इसलिए शव को कहीं और ले जकर जलाएं. फिर हमने थाने को इसकी जानकारी दी.
थानाध्यक्ष ने करवाया दाह संस्कार
सूचना के बाद दीपनगर थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कार्रवाई करते हुए अपनी मौजूदगी में शव का दाह संस्कार करवाया. साथ ही स्थानीय लोगों को शव जलाने से मना करने पर कड़ी चेतावनी दी.