ETV Bharat / state

नालंदा में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, पुलिस बोली- जांच है जारी - ETV Bihar News

बिहार के नालंदा में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने थाना में आवेदन दिया है. राजगीर के कार्यपालक दंडाधिकारी पर आरोप लगाया गया है. पुलिस जांच में जुट गयी है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

nalanda
nalanda
author img

By

Published : May 28, 2022, 10:56 PM IST

नालंदा : बिहार के नालंदा में पैसों का प्रलोभन देकर दलित मोहल्ले के लोगों को धर्म परिवर्तन कराया जा रहा (Conversion of religion in Nalanda) है. इस मामले की जानकारी लोगों को तब लगी जब पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. पीड़ित द्वारा सिलाव थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. राम नगर निवासी बलराम प्रसाद के 20 बर्षीय पुत्र रौशन कुमार ने शिकायत दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें - बहकावे व प्रलोभन के चक्कर में धर्म परिवर्तन करना उचित नहीं: मंत्री जनक राम

क्या है आरोप : शिकायतकर्ता रौशन का आरोप है कि राम नगर गांव में चर्च का निर्माण कराया गया. जहां जेम्स बृजलाल ने पढ़ाई और खर्च देने का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया, मगर किसी तरह टाल मटोल कर हम निकल गए. लेकिन कई लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा चुका है. इतना ही नहीं रौशन ने बताया कि जिला एवं दूसरे जिलों में धर्म परिवर्तन करने के लिए एक गिरोह चलाया जा रहा है. जिसका मुख्य सरगना राजगीर के कार्यपालक दंडाधिकारी नीलू पॉल हैं.

लोगों ने झांसा देने का लगाया आरोप : इसके अलावा राम नगर के दर्जनों लोगों ने सामूहिक रूप से सिलाव थाना में हिन्दू बहुल इलाका में चर्च बनाने के खिलाफ आवेदन दिया. जिसमें आरोप लगाया गया है कि स्थानीय लोगों शिव मंदिर बनाने का झांसा देकर राम नगर में चर्च का निर्माण कराया गया है. इस मामले को लेकर सिलाव भाजपा अतिपिछड़ा के अध्यक्ष सह विश्व हिंदू परिषद के संयोजक संजीव कुमार ने कड़ा एतराज जताया है.

पुलिस ने क्या कहा : संजीव कुमार ने कहा कि इस मामले में सिलाव थाना में लिखित आवेदन दिया गया. एसडीओ के यहां भी हमलोग लिखित शिकायत करने जा रहे हैं. इस मामले में सिलाव थानाध्यक्ष ने बताया, ''धर्म परिवर्तन कराने के मामले में आवेदन मिला है. आवेदन का अधिकारी जांच कर रहे हैं, जांच के बाद जो दोषी होंगे उनपर कानूनी रूप से कार्रवाई की जाएगी.''

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


नालंदा : बिहार के नालंदा में पैसों का प्रलोभन देकर दलित मोहल्ले के लोगों को धर्म परिवर्तन कराया जा रहा (Conversion of religion in Nalanda) है. इस मामले की जानकारी लोगों को तब लगी जब पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. पीड़ित द्वारा सिलाव थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. राम नगर निवासी बलराम प्रसाद के 20 बर्षीय पुत्र रौशन कुमार ने शिकायत दर्ज करायी है.

ये भी पढ़ें - बहकावे व प्रलोभन के चक्कर में धर्म परिवर्तन करना उचित नहीं: मंत्री जनक राम

क्या है आरोप : शिकायतकर्ता रौशन का आरोप है कि राम नगर गांव में चर्च का निर्माण कराया गया. जहां जेम्स बृजलाल ने पढ़ाई और खर्च देने का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया, मगर किसी तरह टाल मटोल कर हम निकल गए. लेकिन कई लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा चुका है. इतना ही नहीं रौशन ने बताया कि जिला एवं दूसरे जिलों में धर्म परिवर्तन करने के लिए एक गिरोह चलाया जा रहा है. जिसका मुख्य सरगना राजगीर के कार्यपालक दंडाधिकारी नीलू पॉल हैं.

लोगों ने झांसा देने का लगाया आरोप : इसके अलावा राम नगर के दर्जनों लोगों ने सामूहिक रूप से सिलाव थाना में हिन्दू बहुल इलाका में चर्च बनाने के खिलाफ आवेदन दिया. जिसमें आरोप लगाया गया है कि स्थानीय लोगों शिव मंदिर बनाने का झांसा देकर राम नगर में चर्च का निर्माण कराया गया है. इस मामले को लेकर सिलाव भाजपा अतिपिछड़ा के अध्यक्ष सह विश्व हिंदू परिषद के संयोजक संजीव कुमार ने कड़ा एतराज जताया है.

पुलिस ने क्या कहा : संजीव कुमार ने कहा कि इस मामले में सिलाव थाना में लिखित आवेदन दिया गया. एसडीओ के यहां भी हमलोग लिखित शिकायत करने जा रहे हैं. इस मामले में सिलाव थानाध्यक्ष ने बताया, ''धर्म परिवर्तन कराने के मामले में आवेदन मिला है. आवेदन का अधिकारी जांच कर रहे हैं, जांच के बाद जो दोषी होंगे उनपर कानूनी रूप से कार्रवाई की जाएगी.''

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.