नालंदा: बिहार में हुए विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का चुनावी सभा की तस्वीरों में आपत्तिजनक शब्दों को लेकर ट्विटर पर फोटो डाला गया. जिसमें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फूट पड़ा. इसे अपमानजनक बताते हुए बिहारशरीफ व्यवहार न्यायालय में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष परिवाद दायर किया गया है.
कंगना रनौत के खिलाफ परिवाद दायर
रालोसपा के जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा समाज हित की बातें कही है. लेकिन कंगना रनौत ने जिस प्रकार उनके ऊपर लिखे गए आपत्तिजनक शब्दों का फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने का काम किया. वह पूरी तरह से असहनीय है. उन्होंने इस प्रकार के कृत्य से उनके छवि को धूमिल करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी इस प्रकार की हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगी. साथ ही कहा कि बिहारशरीफ न्यायालय में उनके खिलाफ परिवाद दायर किया गया है.
राजनीतिक बयानों के लिए चर्चित
बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत आजकल फिल्मों से अधिक अपने राजनीतिक बयानों के लिए चर्चा में रहती हैं. इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ता है. बिहार के रहने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस के खिलाफ लगातार मोर्चा खोल रखा था. इसके चलते उन्हे बीएमसी की कार्रवाई का सामना करना पड़ा था. वहीं, अब कंगना के खिलाफ बिहार के बिहारशरीफ न्यायालय में उनके खिलाफ परिवाद दायर किया गया है.