नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले में एक कोचिंग संचालक की पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी गई. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पिटाई से कोचिंग संचालक बुरी तरह जख्मी हो गया है.
इसे भी पढ़ें: विधानसभा में विधायकों की पिटाई पर फिर तेज हुई सियासत, विपक्षी सदस्यों ने कहा- अब भी लगता है डर
मामला चण्डी थाना क्षेत्र (Chandi Police Station) के लालगंज इलाके की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार को लालगंज से सटे एक गांव की एक छात्रा अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. संदेह कोचिंग संचालक के साथ रहने वाले एक युवक पर था. इसके बाद एमटीसी कोचिंग संचालक (MTC Coaching Operator) को कुछ लोग बुलाकर स्थानीय महिला कॉलेज के पास ले गए.
ये भी पढ़ें: VIDEO: ग्रामीणों को मंजूर नहीं था युवक-युवती का प्यार करना, पेड़ में बांधकर की पिटाई
कॉलेज के पास पहले से मौजूद कई युवकों ने बिना कुछ कहे-सुने कोचिंग संचालक मनीष कुमार की पिटाई शुरू कर दी. साथ ही मनीष को पेड़ से बांधकर भी जमकर पिटाई की गयी. लोगों ने संचालक पर एक छात्रा को भगाने में सहयोग करने का आरोप लगाया गया है. घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी मनीष को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि कोचिंग संचालक के साथ एक अन्य युवक की भी पिटाई कर दी गई है. इस पूरे प्रकरण का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. घटना को लेकर कोचिंग संचालक काफी आक्रोशित है. साथ ही दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है.
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.