नालंदा: जिले के सरमेरा प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत लिपिक संजय कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम आरोपी को पूछताछ के लिए पटना ले गई. बताया जाता है कि एएनएम निशा कुमारी से 20 हजार रिश्वत की मांग की गई थी. उन्होंने इसकी शिकायत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से की थी.
अस्पताल में मचा हड़कंप
निगरानी की टीम ने मामले की जांच की. जिसमें रिश्वत लेने की बात सत्य पाया गया. इसके बाद निगरानी विभाग द्वारा एक टीम का गठन किया गया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में धावा बोला गया. इसके बाद निगरानी की टीम ने मौके पर रिश्वत लेते लिपिक संजय कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.
![Nalanda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4505640_nalanda.png)
हिरासत में आरोपी का सहयोगी
- आरोपी के अलावा दो अन्य कर्मी संजय कुमार और अशोक कुमार को हिरासत में लिया गया है.
- दोनों को पूछताछ के लिए निगरानी की टीम पटना ले गई है.
- इस कार्रवाई के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मचा हुआ है. नालंदा में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई