ETV Bharat / state

नालंदा: चोरी हुए बच्चे को पुलिस ने सात घंटे के अंदर किया बरामद, आरोपी महिला गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 4, 2019, 4:15 PM IST

बच्चे की देखभाल में उसकी दादी मंजू देवी लगी हुई थीं. शाम 6 बजे करीब दादी किसी काम से घर से बाहर गई थी. इसी बीच एक संदिग्ध महिला बच्चे को चोरी कर फरार हो गई.

मां के साथ सकुशल बच्चा

नालंदा: जिले के एकंगरसराय थाना के निजी क्लीनिक से चोरी हुए बच्चे को पुलिस ने 7 घंटे में खोज लिया है. घटना के बाद से ही पुलिस बच्चे को ढूंढने में लगी हुई थी. पुलिस इस मामले की लगातार छानबीन कर रही थी. पुलिस की तत्परता से बच्चे को एकंगरसराय और इस्लामपुर के बीच जगाई गांव से सकुशल खोज लिया गया. पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला से पूछताछ जारी है.

बच्चा चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार

एकंगरसराय के निजी अस्पताल की है घटना
घटना एकंगरसराय थाना के एक निजी अस्पताल की है. जहां मंगलवार को करनगंज गांव के रणजीत साव के पत्नी प्रीति देवी को ऑपरेशन से बच्चा हुआ था. बच्चे की देखभाल में उसकी दादी मंजू देवी लगी हुई थी. शाम 6 बजे करीब दादी किसी काम से घर से बाहर गई थी. इसी बीच एक संदिग्ध महिला बच्चे की चोरी कर फरार हो गई. जब मंजू देवी लौटी तो बच्चा गायब था. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से इसकी शिकायत की. इस घटना से नाराज होकर परिजनों ने अस्पताल के पास की सड़क को भी जाम कर दिया था. इस बीच गुस्साए लोगों ने अस्पताल पर रोड़ेबाजी भी की.

नालंदा
घटना के बाद प्रर्दशन करते परिजन

CCTV फुटेज से मिली जानकारी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी नीलेश कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. प्रशासन ने परिजनों को समझया और जाम खत्म करवाया. पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि बच्चा मिल जाएगा. इसके बाद पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध महिला को बच्चा लेकर जाते देखा गया. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में लग गई. फिलहाल बच्चा सकुशल अपनी मां के साथ है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार महिला खुदागंज की रहने वाली है.

नालंदा: जिले के एकंगरसराय थाना के निजी क्लीनिक से चोरी हुए बच्चे को पुलिस ने 7 घंटे में खोज लिया है. घटना के बाद से ही पुलिस बच्चे को ढूंढने में लगी हुई थी. पुलिस इस मामले की लगातार छानबीन कर रही थी. पुलिस की तत्परता से बच्चे को एकंगरसराय और इस्लामपुर के बीच जगाई गांव से सकुशल खोज लिया गया. पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला से पूछताछ जारी है.

बच्चा चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार

एकंगरसराय के निजी अस्पताल की है घटना
घटना एकंगरसराय थाना के एक निजी अस्पताल की है. जहां मंगलवार को करनगंज गांव के रणजीत साव के पत्नी प्रीति देवी को ऑपरेशन से बच्चा हुआ था. बच्चे की देखभाल में उसकी दादी मंजू देवी लगी हुई थी. शाम 6 बजे करीब दादी किसी काम से घर से बाहर गई थी. इसी बीच एक संदिग्ध महिला बच्चे की चोरी कर फरार हो गई. जब मंजू देवी लौटी तो बच्चा गायब था. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से इसकी शिकायत की. इस घटना से नाराज होकर परिजनों ने अस्पताल के पास की सड़क को भी जाम कर दिया था. इस बीच गुस्साए लोगों ने अस्पताल पर रोड़ेबाजी भी की.

नालंदा
घटना के बाद प्रर्दशन करते परिजन

CCTV फुटेज से मिली जानकारी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी नीलेश कुमार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. प्रशासन ने परिजनों को समझया और जाम खत्म करवाया. पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि बच्चा मिल जाएगा. इसके बाद पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध महिला को बच्चा लेकर जाते देखा गया. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में लग गई. फिलहाल बच्चा सकुशल अपनी मां के साथ है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार महिला खुदागंज की रहने वाली है.

Intro:नालन्दा जिले के एकंगरसराय निजी क्लीनिक से चोरी हुआ बच्चा को पुलिस ने घटना के सात घंटे में किया बरामद, घटना के बाद से ही पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।पुलिस की तत्परता से बच्चे को एकंगरसराय और इस्लामपुर के बीच जगाई गॉव से सकुशल बरामद किया। साथ में पुलिस ने उस महिला को हिरासत में लिया जिसने बच्चे की चोरी की थी।Body:मिली जानकारी के अनुसार महिला खुदागंज की रहने वाली है और बच्चा चोरी करने के बाद महिला अपने रिश्तेदार के यहाँ छुपी थी।फ़िलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। घटना एकंगरसराय के अभिषेक अस्पताल की है जहाँ मंगलवार की शाम साढ़े छः बजे अज्ञात महिला द्वारा एक नवजात बच्चे को लेकर फरार हो गई थी । करनगंज गाँव के रणजीत साव के पत्नी प्रीति देवी को ऑपरेशन से बच्चा हुआ था। बच्चे की देखभाल में उसकी दादी मंजू देवी लगी हुई थी । शाम साढ़े छः बजे के आस पास दादी बर्तन मांजने बाहर गई थी जब वह लौटी तो देखी कि बच्चा गायब है तब उसने हल्ला मचाना प्रारम्भ कर दिया तो अस्पताल प्रवंधन एवं उसके परिजन थाना में सूचना दिया गया था।इस घटना आक्रोशित लोगों ने अस्पताल के निकट जम कर हगांमा किया और सड़क जाम कर दिया तथा अस्पताल पर रोडेबाजी किया था।

बाइट--बच्चे के परिजनConclusion:घटना की सुचना मिलते ही एस पी नीलेश कुमार समेत कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कार परिजनों को समझया था। पास के ही सी सी टी बी में एक संदिग्ध महिला को बच्चा लिए देख गया।जिसे बच्चे की दादी ने कहा कि यह महिला एक घण्टा तक मेरे पास बैठी थी जिसे मैं किसी मरीज का परिजन समझ था।लेकिन वो चोर थी।फ़िलहाल बच्चा सकुशल अपनी माँ के पास है।

राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.