नालंदा: बाढ़ थाना क्षेत्र के पछियारी मलाही गांव में सड़क किनारे खेल रहे दो बच्चों को करेंट लग गया है. जिसके चलते एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया है. उसे आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
440 वोल्ट के करंट से झुलसा बच्चा
बताया जा रहा है कि बच्चे सड़क किनारे खेल रहे थे. तभी अचानक से 440 वोल्ट का तार दो बच्चों के ऊपर गिर गया. जिसके चलते एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया है. बल्कि दूसरे की हालत ठीक बताई जा रही है. दोनों बच्चों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से गंभीर रूप से घायल बच्चे को इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
बिजली विभाग पर लगाया आरोप
बच्चों के परिजनों का कहना है कि सड़क के किनारे कई जगह बिजली के तार गिरे हुए रहते है. जिसके चलते बच्चों को करंट लग गया. बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं देखने को मिलती है. लेकिन बिजली विभाग वाले कहने के बाद भी तार को ठीक नही करते है.