नालंदा : परबलपुर प्रखंड क्षेत्र में पिलीच पंचायत के तारा बिगहा गांव निवासी नवल प्रसाद के 12 वर्षीय पुत्र रवीश कुमार उर्फ विश्वजीत की सड़क किनारे बने गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. आक्रोशितों के हंगामा की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ अजय कुमार ने चार लाख रुपये का मुआवजा राशि दिया.
ये भी पढ़ें- Cyclone Yaas का कहर : नालंदा के कई गांवों में 72 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित
मृतक रवीश कुमार के परिजन ने बताया कि रवीश अपने तीन-चार साथियों के साथ गांव से आधा किलोमीटर दूर शौच के लिए निकला था. जहां सड़क के किनारे पानी छूने के दौरान पैर फिसल गया. जिसके कारण पानी भरे गड्ढे में गिर गया. पानी ज्यादा होने के कारण उसमें डूबने से उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- नालंदा: तालाब में पिकअप वैन, जानें कैसे हुआ ये हादसा
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जोगिया गांव के एक व्यक्ति ने सड़क किनारे जेसीबी से मिट्टी कटाई कर पईन को खेत में मिला लिया गया है. खेत भरने के कारण सड़क किनारे काफी गड्ढा हो गया है. मतक के पिता नवल प्रसाद यादव के दो पुत्र में रवीश कुमार छोटा था.