नालंदा: जिला पुलिस ने लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान पुलिस ने दो ठगों को भी गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने 2 लाख रूपये समेत 12 मोबाइल, 22 सिम कार्ड, 4 बैंक पासबुक और एक पासपोर्ट बरामद किया है.
'गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई'
इस मामले पर बिहारशरीफ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी इमरान परवेज ने बताया कि जिला पुलिस कप्तान को इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद उनके दिशा-निर्देश पर बैगनाबाद के तरबन्ना टोला में छापेमारी किया गया. जहां से पुलिस ने सरमेरा थाना क्षेत्र के हुसैना गांव निवासी संजय प्रसाद के बेटे श्रीराम कुमार और बिंद थाना क्षेत्र के अमामा गांव निवासी स्व. मनोज प्रसाद सिन्हा के बेटे सोनू कुमार को गिरफ्तार किया.
'किराए के मकान में रहते थे सभी ठग'
सदर पुलिस अधिकारी इमरान परवेज ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश विकास चंद्र नामक एक व्यक्ति के मकान में किराए पर एक कमरा लेकर रहते थे. जहां से वे लोगों को मोबाइल के माध्यम से लोगों को लॉटरी में कार जितने का प्रलोभन देकर, उनसे कागजी कार्रवाई के नाम पर अपने खाते में पैसे जमा करवाता था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार ठगों से 2 लाख 15 हजार 7 सौ रूपये नगद, 2 लैपटॉप, 12 मोबाइल, 4 पासबुक, 22 सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, एक सोने का चेन, एक अंगूठी, ठगी के शिकार लोगों का नाम और पता लिखा हुआ कॉपी और शराब की बोतल बरामद की है.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार ठगों ने अब तक सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाया है. इस गिरोह में कई और लोग शामिल हैं. जिनकी पहचान पुलिस ने कर ली है. जल्द ही गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा.