नालंदा: जिले का सबसे मशहूर इलाका माना जाने वाला बिहारशरीफ का पुल बदमाशों का सेफ जोन बन गया है. जहां दिन-दहाड़े एक व्यवसायी से बदमाशों ने बीच सड़क पर पिटाई की. पिटाई करने के बाद बदमाश व्यवसायी के पास से मोबाइल छीनकर फरार हो गए. बदमाशों की यह पूरी हरकत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
![nalnda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4536415_patna.jpg)
बीच सड़क पर की पिटाई
स्कूटी पर सवार होकर जा रहे एक व्यवसायी पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. वह अपनी दुकान जा रहा था. इसी बीच एक बदमाश ने उसके कॉलर पर हाथ डाला और फिर दुकानदार को निचे गिरा दिया. बदमाश अपनी साइकिल से उतरकर दुकानदार से उलझ गया और बीच सड़क पर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद उसके गैंग के चार-पांच बदमाश और पहुंच गए और व्यवसायी को घेर लिया. पकड़ने के बाद उसके पॉकेट से मोबाइल निकाल कर फरार हो गए.
पुलिस ने मामले से झाड़ा पल्ला
सबसे बड़ी बात यह है कि जब यह व्यवसायी थाने पहुंचा तो पुलिस ने इसे कोर्ट कचहरी का भय दिखाकर मामले से पल्ला झाड़ लिया. इस घटना के बाद दुकानदार बबलू काफी डरा हुआ है. आपको बता दें कि इसके पहले भी सात आठ की संख्या में बदमाशों ने इस इलाके में न केवल फायरिंग की थी बल्कि कई बाइक को भी तोड़ डाला था.