ETV Bharat / state

नालंदा: लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामाग्रियों की हो रही कालाबाजारी, DM ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी - सब्जियां दोगुनी कीमत पर बिक रही

कोरोना वायरस को हराने के लिए पूरे बिहार में लॉक डाउन किया गया है. इसको लेकर नालंदा के बाजार में खाद्य साम्रगियों की कालाबाजारी भी हो रही है. इस मामले पर जिले के डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में आनाज का भंडार है. कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

खाद्य सामाग्रियों की हो रही कालाबाजारी
खाद्य सामाग्रियों की हो रही कालाबाजारी
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 7:37 PM IST

नालंदा: कोरोना को लेकर पूरे बिहार में आगामी 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का आदेश दिया गया है. जिसका असर नालंदा में देखने को मिल रहा है. जिले में सभी दुकानें बंद हो चुकी है. इस वजह से जरूरत के सामान को खरीदने के लिए लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. लोगों को रोजाना जरूरत के सामान को खरीदने के लिए पूर्व से कहीं अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है. सब्जियों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हो गई है. वहीं, राशन के सामान को लेकर दुकानदार निर्धारित मूल्य से कहीं अधिक कीमत पर सामान को बेच रहे हैं. जिस वजह से लोग काफी परेशान नजर आए.

'दोगुनी कीमत बिक रही सब्जियां'
बिहारशरीफ में सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. सभी सब्जियां दोगुनी कीमत पर बिक रही है. दुकानदारों का कहना है कि बाजार समिति में ही उन्हें अधिक कीमत पर सब्जियां उपलब्ध हो रही है. जिस वजह से उन्हें मजबूरी में किमतों को बढ़ाना पड़ा. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि करेला, भिंडी, परवल समेत अन्य सब्जियां जो शहर में आ रही है. जिसके कारण सब्जी की कीमत दोगुनी हो गई है. वहीं, राशन के सामानों में भी कालाबाजारी करने का काम किया जा रहा है. कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी व्यवसाय वर्ग के कुछ लोग मुनाफा कमाने के उद्देश्य यह कारनामा कर रहे हैं. ग्राहकों का कहना है कि आटा, चावल, दाल, सहित अन्य किराना की सामान को अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कालाबाजारी करने वालों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई'
वहीं, इस मामले पर डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में कालाबाजारी करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. जिले में पर्याप्त मात्रा में सामान उपलब्ध है. सामग्री पहुंचाने के लिए शहर में कोई रोक नहीं है. कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नालंदा: कोरोना को लेकर पूरे बिहार में आगामी 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का आदेश दिया गया है. जिसका असर नालंदा में देखने को मिल रहा है. जिले में सभी दुकानें बंद हो चुकी है. इस वजह से जरूरत के सामान को खरीदने के लिए लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. लोगों को रोजाना जरूरत के सामान को खरीदने के लिए पूर्व से कहीं अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है. सब्जियों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि हो गई है. वहीं, राशन के सामान को लेकर दुकानदार निर्धारित मूल्य से कहीं अधिक कीमत पर सामान को बेच रहे हैं. जिस वजह से लोग काफी परेशान नजर आए.

'दोगुनी कीमत बिक रही सब्जियां'
बिहारशरीफ में सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. सभी सब्जियां दोगुनी कीमत पर बिक रही है. दुकानदारों का कहना है कि बाजार समिति में ही उन्हें अधिक कीमत पर सब्जियां उपलब्ध हो रही है. जिस वजह से उन्हें मजबूरी में किमतों को बढ़ाना पड़ा. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि करेला, भिंडी, परवल समेत अन्य सब्जियां जो शहर में आ रही है. जिसके कारण सब्जी की कीमत दोगुनी हो गई है. वहीं, राशन के सामानों में भी कालाबाजारी करने का काम किया जा रहा है. कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी व्यवसाय वर्ग के कुछ लोग मुनाफा कमाने के उद्देश्य यह कारनामा कर रहे हैं. ग्राहकों का कहना है कि आटा, चावल, दाल, सहित अन्य किराना की सामान को अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कालाबाजारी करने वालों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई'
वहीं, इस मामले पर डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में कालाबाजारी करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. जिले में पर्याप्त मात्रा में सामान उपलब्ध है. सामग्री पहुंचाने के लिए शहर में कोई रोक नहीं है. कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.