नालंदा: बिहारशरीफ के टाउन हॉल में आयोजित भव्य अभिनंदन समारोह में बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल का स्वागत किया गया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान बीजेपी नेता बिहार की राजनीति पर बोलने से परहेज करते दिखे. वहीं, नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटाए जाने को राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया.
'हमने 32 लाख कार्यकर्ता बनाए'
अभिनंदन समारोह से काफी खुश डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही पार्टी है. उनका लक्ष्य है कि कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से सम्मान मिले. साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से बिहार में 14 लाख कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य मिला था. जबकि कार्यकर्ताओं की बदौलत पूरे बिहार में हमने 32 लाख कार्यकर्ता बनाए.
'प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व का परिणाम'
मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश का मान-सम्मान बढ़ा है. अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान पूरे विश्व में गिड़गिड़ा रहा है. लेकिन किसी भी देश का समर्थन उसे नहीं मिल रहा है. यह केवल हमारे प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है. साथ ही उन्होंने कहा कि 70 साल तक जम्मू-कश्मीर में हिंसा का तांडव चल रहा था. आज स्थिति यह है कि अनुच्छेद 370 हटने के 2 माह के बाद भी एक पत्ता तक नहीं हिला.