नालंदा (हरनौत): लालू प्रसाद यादव के दूत व विश्वासपात्र संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण विगहा पहुंचे. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री के घर समेत पूरे गांव को सेनेटाइज करते हुए लोगों के बीच मास्क का वितरण किया .
व्यापक पैमाने पर सेनेटाइजेशन का काम
वहींं, इस कार्य में उनका सहयोग किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर का देखभाल करने वाले सेवक सीताराम ने. जैसे ही संजय सिंह कल्याण विभाग पहुंचे खुद सीताराम उन्हें मुख्यमंत्री के घर के बाहर स्वर्गीय राम लखन सिंह वैद्द वाटिका में लेकर आए और सेनेटाइजिंग करवाया. इसके बाद सेनेटाइजिंग टीम पूरे गांव में घूम-घूमकर व्यापक पैमाने पर सेनेटाइजेशन का काम किया.
लोगों से अपील
इस मौके पर सीताराम ने संजय सिंह के कार्यों की सराहना की और साथ ही लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरियां बनाए रखने की भी अपील की. हालांकि सीताराम का कहना है कि इस गांव में लॉकडाउन के दौरान एक या दो बार सेनेटाइजिंग का काम किया गया है. गांव पहुंचकर संजय सिंह ने सबसे पहले राम लखन सिंह वाटिका जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिता स्वर्गीय राम लखन सिंह वैद्द को नमन किया.
कोरोना को खत्म करने का संकल्प
राजद नेता व सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना को लेकर उन्होंने संकल्प लिया है कि हरनौत विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव और इलाके में जाकर मास्क का वितरण और सेनेटाइजेशन का काम करेंगे. उनका कहना है कि वर्तमान परिवेश में जात-पात भेदभाव और राजनीति से उठकर कोरोना काल में समाज सेवा का काम करना चाहिए ताकि कोरोना न केवल नालंदा बल्कि पूरे भारतवर्ष से खत्म हो जाए.