ETV Bharat / state

हिंदू को आतंकवादी कहने वाले लोग मानसिक रूप से विक्षिप्त : गिरिराज - kamal hasan

गिरिराज सिंह ने कहा कि हिन्दू आतंकवादी हो ही नहीं सकता. क्योंकि सनातन धर्म में सोशल सेक्युरिलिज्म की बात कही गई है.

गिरिराज सिंह, नेता बीजेपी
author img

By

Published : May 14, 2019, 1:53 PM IST

नालंदाः हिन्दू सर्व धर्म सद्भाव की बात करने वाला होता है. हिन्दू वसुधैव कुटुम्बकम् की बात करता है. 'हिन्दु आतंकवाद' की बात करने वाले लोग मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. ये बातें केनद्रीय जल संधासन मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को राजगीर में कही.

आगबबूला हुए गिरिराज सिंह
तमिल और बालीवुड अभिनेता कमल हसन के जरिए नाथुराम गोड्से को प्रथम हिन्दू आतंकवादी कहे जाने पर मंत्री गिरिराज सिंह काफी आगबबूला नजर आए. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया देख रही है कि आतंकवादी कौन है. आज जो भी आतंकवादी पकड़े जाते हैं वो किस कौम के होते हैं, ये उन लोगों को देखना चाहिए जो हिन्दू आतंकवादी की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि हिन्दू आतंकवादी हो ही नहीं सकता. क्योंकि सनातन धर्म में सोशल सेक्युरिलिज्म की बात कही गई है.

बयान देते बीजेपी नेता गिरिराज सिंह

'सोशल सेक्युरिलिज्म को समझना चाहिए'
उन्होंने कहा कि 1976 में श्रीमती गांधी ने सेक्युरिलिज्म की बात की थी. जो धीरे-धीरे पोल्टिकल शब्द हो गया. हम सोशल सेक्युरिलिज्म की बात करते हैं. भाजपा नेता ने कहा कि कमल हसन जैसे लोग जो हिंदूओं को आतंकवादी कहते हैं, ये जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. उन्होंने कहा कि आमीर खान, कमल हसन, नसरूदीन शाह भी इसी तरह की बात करते हैं. और तो और हमारे देश के जो 10 वर्षों तक उपराष्ट्रपती रहे. गद्दी से उतरते हीं उन्होंने कहा कि अब हिन्दुस्तान में कुछ असहिष्णुता सा माहौल नजर आता है.

जदयू प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
मालूम हो कि मंगलवार को गिरिराज सिंह नालंदा संसदीय क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार के पक्ष में जनसंपर्क अभियान करने राजगीर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होने यहां के सिथैरा, विन्डी डिह, घोषतांवा, माहुरी, बडाकर, सहित दर्जनो गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया.

नालंदाः हिन्दू सर्व धर्म सद्भाव की बात करने वाला होता है. हिन्दू वसुधैव कुटुम्बकम् की बात करता है. 'हिन्दु आतंकवाद' की बात करने वाले लोग मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. ये बातें केनद्रीय जल संधासन मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को राजगीर में कही.

आगबबूला हुए गिरिराज सिंह
तमिल और बालीवुड अभिनेता कमल हसन के जरिए नाथुराम गोड्से को प्रथम हिन्दू आतंकवादी कहे जाने पर मंत्री गिरिराज सिंह काफी आगबबूला नजर आए. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया देख रही है कि आतंकवादी कौन है. आज जो भी आतंकवादी पकड़े जाते हैं वो किस कौम के होते हैं, ये उन लोगों को देखना चाहिए जो हिन्दू आतंकवादी की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि हिन्दू आतंकवादी हो ही नहीं सकता. क्योंकि सनातन धर्म में सोशल सेक्युरिलिज्म की बात कही गई है.

बयान देते बीजेपी नेता गिरिराज सिंह

'सोशल सेक्युरिलिज्म को समझना चाहिए'
उन्होंने कहा कि 1976 में श्रीमती गांधी ने सेक्युरिलिज्म की बात की थी. जो धीरे-धीरे पोल्टिकल शब्द हो गया. हम सोशल सेक्युरिलिज्म की बात करते हैं. भाजपा नेता ने कहा कि कमल हसन जैसे लोग जो हिंदूओं को आतंकवादी कहते हैं, ये जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. उन्होंने कहा कि आमीर खान, कमल हसन, नसरूदीन शाह भी इसी तरह की बात करते हैं. और तो और हमारे देश के जो 10 वर्षों तक उपराष्ट्रपती रहे. गद्दी से उतरते हीं उन्होंने कहा कि अब हिन्दुस्तान में कुछ असहिष्णुता सा माहौल नजर आता है.

जदयू प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
मालूम हो कि मंगलवार को गिरिराज सिंह नालंदा संसदीय क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार के पक्ष में जनसंपर्क अभियान करने राजगीर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होने यहां के सिथैरा, विन्डी डिह, घोषतांवा, माहुरी, बडाकर, सहित दर्जनो गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया.

Intro:Body:राजगीर
हिन्दु सर्व धर्म संभाव की बात करने बाला होता है।हिन्दु वसुध्ैाव कुटुम बकम और सर्वे भवनतु सुखीनःसर्वें सन्तु निराममयः की बात करता है। हिन्दु आतंकवाद की बात करने बाले लोग मानसीक रूप से विक्षिप्त है ।उक्त बाते जल संधासन मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को राजगीर में कहीं ।तमील वालीवुड अभिनेता कमल हसन के द्वारा नाथुराम गोड्से को प्रथम हिन्दू आतंकवादी कहे जाने पर काफी आगबबुला नजर आये, गिरिराज सिंह ने कहा कि आज पूरी दूनियां देख रहीं है कि आतंकवादी कौन है।आज जो भी आंतंवादी पकडे जाते हैं वो किस कौम के होते हैं ।उन्होने कहा कि 1976 में श्री मती गांधी ने सेक्युरिलिज्म की बात की थी ।जो धिरे धिरे पोल्टिकल शब्द हो गया । हम सोसल सेक्युरिलिज्म की बात करते हैं ।श्री सिंह ने कहा कि कमल हसन जैसे लोग जो हिंदूओं को आंतंकवादी कहते हैं ये जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते है।उन्होने कहा कि अमीर खान ,कमल हसन ,नसरूदीन साह भी इसी तरह की बात करते हैं ।और तो और हमारे देश के उपराष्ट्रपती जो 10 वर्षोें तक उपराष्ट्रपती रहे ।गदी से उतरते हीं उन्होने कहा कि अब हिन्दुस्तान में कुछ असहिसनुता सा माहौल नजर आता है ।ये लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं ।
श्री सिंह मंगलवार को नालंदा संसदीय क्षेत्र के जदयु प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार के पक्ष में जनसंपर्क अभियान हेतु राजगीर पहूचे थे ।इस दौरान उन्होने यहां के सिथैरा, विन्डी डिह, घोषतांवा, माहुरी, बडाकर, सहित दर्जनो गांवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.