ETV Bharat / state

ऐसी कहानी, जिसकी Happy Ending के लिए दोनों को करनी पड़ी खासी मशक्कत - Forcefully Second Marriage in Nalanda

जिससे लड़की ने प्यार किया (Nalanda Crime News) उससे बिहारशरीफ कोर्ट ने दूसरी शादी होने के बाद भी मिलवा दिया. क्या था पूरा मामला? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 6:33 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में बिहारशरीफ कोर्ट (Bihar Sharif Court) में शादीशुदा प्रेमी जोड़े (Nalanda Love Story) का पेंचीदा मामला पहुंचा. जिसपर कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए शादीशुदा प्रेमिका को उसके पहले प्यार से मिला दिया. लड़की जितेन्द्र से बेपनाह प्यार करती थी. एक दिन दोनों ने प्यार की खातिर घर भी छोड़ दिया था. लेकिन लड़की वालों ने परिवार की लोकलाज की खातिर उसकी दूसरी शादी निरंजन से करा दी. शादी के कुछ ही महीने हुए थे कि डॉली का आशिक जितेंद्र खुद को उसका मौसेरा भाई बताकर उसके ससुराल जा पहुंचा. 28 जुलाई की रात 2 बजे दोनों डॉली के ससुराल से फरार हो गए. ये पूरा मामला नालंदा थाना क्षेत्र के ककैला गांव का था.

ये भी पढ़ें- 2 साल प्यार किया.. शादी की बात आई तो आशिक हो गया फरार, पुलिस ने थाने में भरवाई मांग

लड़की वालों ने जबरन कराई थी दूसरी शादी: इधर ससुराल में सुबह डॉली की खोजबीन होने लगी. दोनों घर से लापता थे. पति निरंजन कुमार ने नालंदा थाने में अपनी पत्नी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया. इस मामले में पुलिस एक्शन में आई और पुलिस ने नागरनौसा स्थित लड़के के परिवार के यहां से लड़की को बरामद कर लिया और उसे थाने लेकर पहुंची. लड़की ने कहा कि बचपन से ही दोनों में प्यार था. बालिग होने के बाद दोनों घर से भागकर शादी भी कर चुके हैं. लेकिन, परिवार वालों ने जबरन दूसरी शादी (Forcefully Second Marriage in Nalanda) करा दी.

'मेरी जितेन्द्र से एक बच्ची भी है. मैं उससे बचपन से ही प्यार करती थी. हम दोनों घर से भागे भी लेकिन परिवार वालों ने जबरन मेरी शादी निरंजन से करा दी. मैने अपनी मर्जी से जितेन्द्र के साथ शादी की थी मैं उसी के साथ रहना चाहती हूं. ये बच्ची भी उसी का है. रिवार वालों ने जबरन निरंजन से मेरी शादी कराई. निरंजन ने झूठा केस दर्ज कराया'- डॉली कुमारी, प्रेमिका

पूर्व पति अब भी डॉली को रखने को तैयार: डॉली के इसी बयान के बाद अदालत ने पुलिस को निर्देशित किया कि इस महिला को सुरक्षित जितेन्द्र के पास पहुंचाया जाय. ढाई महीने बाद जितेंद्र का साथ पाकर डॉली अब खुश है. इधर डॉली के पूर्व पति निरंजन का दावा है कि बेटी उसकी है. डीएनए टेस्ट से ये साबित हो जाएगा. निरंजन ने ये भी कहा कि अगर डॉली उसके साथ रहना चाहती है तो वो उसे रखने को तैयार है.

''डॉली मेरे साथ रहना चाहेगी तो रखूंगा. नहीं रहना चाहेगी तो कोई बात नहीं. बेटी मेरी है और ये डीएनए टेस्ट से साबित हो सकता है. मुझे डॉली की जितेन्द्र के साथ शादी की बात छिपाई गई. मेरे साथ धोखा हुआ है''- निरंजन, डॉली का पूर्व पति

नालंदा: बिहार के नालंदा में बिहारशरीफ कोर्ट (Bihar Sharif Court) में शादीशुदा प्रेमी जोड़े (Nalanda Love Story) का पेंचीदा मामला पहुंचा. जिसपर कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए शादीशुदा प्रेमिका को उसके पहले प्यार से मिला दिया. लड़की जितेन्द्र से बेपनाह प्यार करती थी. एक दिन दोनों ने प्यार की खातिर घर भी छोड़ दिया था. लेकिन लड़की वालों ने परिवार की लोकलाज की खातिर उसकी दूसरी शादी निरंजन से करा दी. शादी के कुछ ही महीने हुए थे कि डॉली का आशिक जितेंद्र खुद को उसका मौसेरा भाई बताकर उसके ससुराल जा पहुंचा. 28 जुलाई की रात 2 बजे दोनों डॉली के ससुराल से फरार हो गए. ये पूरा मामला नालंदा थाना क्षेत्र के ककैला गांव का था.

ये भी पढ़ें- 2 साल प्यार किया.. शादी की बात आई तो आशिक हो गया फरार, पुलिस ने थाने में भरवाई मांग

लड़की वालों ने जबरन कराई थी दूसरी शादी: इधर ससुराल में सुबह डॉली की खोजबीन होने लगी. दोनों घर से लापता थे. पति निरंजन कुमार ने नालंदा थाने में अपनी पत्नी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया. इस मामले में पुलिस एक्शन में आई और पुलिस ने नागरनौसा स्थित लड़के के परिवार के यहां से लड़की को बरामद कर लिया और उसे थाने लेकर पहुंची. लड़की ने कहा कि बचपन से ही दोनों में प्यार था. बालिग होने के बाद दोनों घर से भागकर शादी भी कर चुके हैं. लेकिन, परिवार वालों ने जबरन दूसरी शादी (Forcefully Second Marriage in Nalanda) करा दी.

'मेरी जितेन्द्र से एक बच्ची भी है. मैं उससे बचपन से ही प्यार करती थी. हम दोनों घर से भागे भी लेकिन परिवार वालों ने जबरन मेरी शादी निरंजन से करा दी. मैने अपनी मर्जी से जितेन्द्र के साथ शादी की थी मैं उसी के साथ रहना चाहती हूं. ये बच्ची भी उसी का है. रिवार वालों ने जबरन निरंजन से मेरी शादी कराई. निरंजन ने झूठा केस दर्ज कराया'- डॉली कुमारी, प्रेमिका

पूर्व पति अब भी डॉली को रखने को तैयार: डॉली के इसी बयान के बाद अदालत ने पुलिस को निर्देशित किया कि इस महिला को सुरक्षित जितेन्द्र के पास पहुंचाया जाय. ढाई महीने बाद जितेंद्र का साथ पाकर डॉली अब खुश है. इधर डॉली के पूर्व पति निरंजन का दावा है कि बेटी उसकी है. डीएनए टेस्ट से ये साबित हो जाएगा. निरंजन ने ये भी कहा कि अगर डॉली उसके साथ रहना चाहती है तो वो उसे रखने को तैयार है.

''डॉली मेरे साथ रहना चाहेगी तो रखूंगा. नहीं रहना चाहेगी तो कोई बात नहीं. बेटी मेरी है और ये डीएनए टेस्ट से साबित हो सकता है. मुझे डॉली की जितेन्द्र के साथ शादी की बात छिपाई गई. मेरे साथ धोखा हुआ है''- निरंजन, डॉली का पूर्व पति

Last Updated : Oct 13, 2022, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.