ETV Bharat / state

राजगीर में हेलीकॉप्टर टूरिज्म को बढ़ावा देगी सरकार, बनेगा छोटा हवाई अड्डा: नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देशभर में हेलीकॉप्टर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है. उसी तर्ज पर राजगीर में भी हेलीकॉप्टर टूरिज्म की शुरुआत की जाएगी. पंच पहाड़ियों से घिरे राजगीर की वादियों को लोग हेलीकॉप्टर से देख सकेंगे और लुत्फ उठा सकेंगे. इसके लिए राज्य सरकार अपने स्तर से एक छोटे हवाई अड्डा का निर्माण कराएगी.

nitish kumar rajgir
राजगीर पहुंचे नीतीश कुमार
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 4:53 PM IST

नालंदा: राजगीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार छोटा हवाई अड्डा बनाएगी. नीतीश सरकार ने यहां हेलीकॉप्टर टूरिज्म को बढ़ावा देने का फैसला किया है ताकि लोग आसमान से राजगीर की पहाड़ियों और वादियों को देख सकें.

राजगीर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा 'अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में छोटा हवाई अड्डा का निर्माण कराया जाएगा. राज्य सरकार का प्रयास था कि एक बड़ा हवाई अड्डा नालंदा में बने. इसके लिए पहल भी की गई थी. पावापुरी के समीप जगह भी चिह्नित किया गया था. अधिकारियों के दल ने भी स्थल का निरीक्षण किया था, लेकिन उस जगह को स्वीकार नहीं किया गया. इसके चलते फैसला लिया गया है कि अब राज्य सरकार अपने स्तर से एक छोटे हवाई अड्डा का निर्माण कराएगी.'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान.

देशभर में हेलीकॉप्टर टूरिज्म को दिया जा रहा बढ़ावा
"देशभर में हेलीकॉप्टर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है. उसी तर्ज पर राजगीर में भी हेलीकॉप्टर टूरिज्म की शुरुआत की जाएगी. पंच पहाड़ियों से घिरे राजगीर की वादियों को लोग हेलीकॉप्टर से देख सकेंगे और लुत्फ उठा सकेंगे. इसके लिए शीघ्र ही पहल की जाएगी. राजगीर में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण किया गया है. यह ज्ञान की भूमि है. देश और दुनिया के लोग यहां आएंगे और अच्छी यादों को संजोकर ले जाएंगे. देश-विदेश के लोगों को एक सुखद अनुभूति का एहसास होगा."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

nitish kumar rajgir
राजगीर में लोगों से बात करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

नालंदा: राजगीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार छोटा हवाई अड्डा बनाएगी. नीतीश सरकार ने यहां हेलीकॉप्टर टूरिज्म को बढ़ावा देने का फैसला किया है ताकि लोग आसमान से राजगीर की पहाड़ियों और वादियों को देख सकें.

राजगीर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा 'अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में छोटा हवाई अड्डा का निर्माण कराया जाएगा. राज्य सरकार का प्रयास था कि एक बड़ा हवाई अड्डा नालंदा में बने. इसके लिए पहल भी की गई थी. पावापुरी के समीप जगह भी चिह्नित किया गया था. अधिकारियों के दल ने भी स्थल का निरीक्षण किया था, लेकिन उस जगह को स्वीकार नहीं किया गया. इसके चलते फैसला लिया गया है कि अब राज्य सरकार अपने स्तर से एक छोटे हवाई अड्डा का निर्माण कराएगी.'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान.

देशभर में हेलीकॉप्टर टूरिज्म को दिया जा रहा बढ़ावा
"देशभर में हेलीकॉप्टर टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है. उसी तर्ज पर राजगीर में भी हेलीकॉप्टर टूरिज्म की शुरुआत की जाएगी. पंच पहाड़ियों से घिरे राजगीर की वादियों को लोग हेलीकॉप्टर से देख सकेंगे और लुत्फ उठा सकेंगे. इसके लिए शीघ्र ही पहल की जाएगी. राजगीर में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण किया गया है. यह ज्ञान की भूमि है. देश और दुनिया के लोग यहां आएंगे और अच्छी यादों को संजोकर ले जाएंगे. देश-विदेश के लोगों को एक सुखद अनुभूति का एहसास होगा."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

nitish kumar rajgir
राजगीर में लोगों से बात करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.