नालंदा: नालंदा के चंडी प्रखंड के मुबारकपुर के रहने वाले कृष्णा कुमार ने 480 नंबर लाकर पूरे बिहार में छठा स्थान प्राप्त किया है. वहीं अर्पिता ने बिहार में मैट्रिक की परीक्षा में सातवीं रैंक लाकर जिले व परिवार का मान बढ़ाया है. इसके अलावा मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में संजू कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. नालंदा के इन होनहारों की सफलता पर पूरा जिला गर्व महसूस कर रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar 10th Result 2023: बेतिया की भावना को पूरे बिहार में तीसरा स्थान, किसान पिता का नाम किया रोशन
उज्ज्वल भविष्य की कामनाः अर्पिता की इस सफलता से घर परिवार में खुशी का माहौल है. अर्पिता ने बताया कि 7 वीं रैंक आने पर खुशी हो रही है. हालांकि, उसने कहा कि जितना मेहनत किया उतना मार्क्स नहीं मिला. जिसका दुःख भी है. उम्मीद जतायी कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में और अच्छा करेगी. अर्पिता के पिता हिलसा में ही व्यवसाय करते हैं. मां गृहिणी हैं. अर्पिता ने बताया कि बड़े होकर आईएएस बनना चाहती है, ताकि देश की सेवा कर सके. घरवालों ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
सेल्फ स्टडी से मिली सफलताः वहीं चंडी प्रखंड के मुबारकपुर के रहने वाले कृष्णा कुमार ने 480 नंबर लाकर पूरे बिहार में छठा स्थान प्राप्त किया है. सफल छात्र-छात्राओं ने कहा उन्होंने घर पर ही रह कर सेल्फ स्टडी के बाद यह मुकाम हासिल किया है. आपको बता दें कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में संजू कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. जबकि हिलसा के ही दल्लू बीघा की रहने वाली ही अर्पिता कुमारी ने 479 नंबर लाकर में पूरे बिहार में सातवां स्थान प्राप्त किया है.
"जितना मेहनत किया उतना मार्क्स नहीं मिला. इंटरमीडिएट की परीक्षा में और अच्छा बेहतर नंबर लाएंगे. हमने घर पर ही पढ़ाई करके ये सफलता हासिल की है. आईएएस बनना चाहते हैं, ताकि देश की सेवा कर सके"- अर्पिता