नालंदाः जिले में आए दिन लूट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में चार डकैतों ने दिनदहाड़े लूट की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों के शोर मचाने पर अपराधी भाग खड़े हुए.
हथियार के बल पर की लूट की कोशिश
घटना के संबंध में दुकानदार ने बताया कि वह दुकान पर ग्राहक डील कर रहा था, तभी 4 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर लूट की कोशिश की. विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी, लेकिन गोली चली नहीं, जिससे अपराधी घबरा गए और बाइक से भागने लगे. दुकानदार के धक्का मारकर बाइक गिराने के बाद वह पैदल ही भाग गए. इस क्रम में लोगों ने एक डकैत को पकड़ लिया, जो अपने आप को ग्राहक बता रहा है.
गुस्साए लोगों ने बाइक में लगा दी आग
घटना से गुस्साए लोगों ने दोनों बाइक में आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही नालंदा के एसपी नीलेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए. हालांकि पुलिस अभी इस पर कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.