नालंदा: बिहार के नालंदा में पुलिस टीम पर हमला (Police team attacked in Nalanda) किया गया है. जिले के गिरियक इलाके में बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. इस घटना में थाना प्रभारी संजीव कुमार समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गये. पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है. घटना के बाद सभी घायल पुलिस कर्मियों को विम्स पावापुरी में भर्ती कराया (sand Mafia terror In Nalanda) गया है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, भागने के दौरान नदी में डूबने से एक शख्स की मौत
पुलिस टीम पर हमला: घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिरियक थाना पुलिस को सूचना मिली की क्षेत्र के सतौवा बिलदारी के पास बालू घाट से माफिया अवैध तरीके से तीन ट्रैक्टर बालू लेकर जा रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर गिरियक पुलिस बालू घाट के पास पहुंची. इसी दौरान बालू माफियाओं द्वारा पुलिस पर पथराव कर दिया गया. इस घटना में गिरियक थाना प्रभारी संजीव कुमार सहित 4 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए.
बालू माफियाओं का आतंक: घटना के बाद चालक ट्रैक्टर चालक बालू लेकर भागने में सफल रहे. पथराव की घटना में थाना प्रभारी का सिर फट गया. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए. वहीं, दो पुलिस को भी चोटें आई हैं. घायल थाना अध्यक्ष को महावीर वर्धमान अस्पताल में लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर मौके से तीनों ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर भाग निकले.
राजगीर डीएसपी ने ली घटना की जानकारी: घटना की सूचना मिलने के बाद राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार घटना में घायल गिरियक थाना प्रभारी से मिलने विम्स अस्पताल पहुंचकर उनका हाल चाल जाना और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी लिए. बता दें कि इसके पहले भी बालू माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर गिरियक पुलिस घोड़ा कटोरा में गाड़ी पकड़ने गई थी. जिसमें बालू माफियाओं ने गिरियक पुलिस को घेर लिया था और पथराव किया था. उस समय भी थाना अध्यक्ष बुरी तरह घायल हुए थे.
माफिया पहले भी कर चुके हैं हमला: उस घटना के बाद भी लगातार गिरियक और पावापुरी में बालू उठाव और मिट्टी कटाव का कारोबार फलता फूलता रहा और अवैध बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ता रहा. जिसका उदाहरण आज देखने को मिल रहा है. इस घटना में एक महिला भी जख्मी हुई है. जिसने बताया कि वह शौच के लिए जा रही थी. तभी तेज रफ्तार में भाग रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. फिलहाल महिला का इलाज विम्स में चल रहा है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में शराब खोजने गई पुलिस टीम पर हमला, एक जवान गंभीर रूप से घायल