नालंदाः जिले में शराब के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर माफियाओं ने हमला (Attack On Police Team In Nalanda ) कर दिया. घटना में दो पुलिस के जवान घायल हो गए हैं. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के भट्टबीघा गांव का है. जहां शराब की सूचना पाकर छापेमारी करने गई उत्पाद की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. दो पुलिस कर्मी जख्मी हुए वहीं एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.
यह भी पढेंः '20 रुपये में बिकती है शराब.. रोज पीता हूं साहब', इस पियक्कड़ ने खोल दी शराबबंदी की पोल
तस्कर के इशारे पर हुआ हमलाः उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि सूचना पर टीम भटबीघा गांव गई थी. मौके से चुलौआ शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों के इशारे पर कुछ लोगों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया. जिससे चालक राहुल कुमार और जवान राजेश कुमार जख्मी हो गए हैं. वहीं गाड़ी का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया.
दोनों को गिरफ्तार कर थाना लायाः हमले के दौरान टीम के अधिकारियों ने साहस दिखाते हुए दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर उत्पाद थाना लाए. गिरफ्तार बदमाशों में अशोक यादव का पुत्र नीतीश कुमार और सहदेव यादव का पुत्र महेश प्रसाद यादव है. इसके पास से 14 लीटर शराब बरामद की गई है. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है. घायल पुलिसकर्मी व उसके ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.