नालंदाः बिहार के नालंदा में पुलिस टीम पर हमला किया गया. लोगों ने एक जवान का रायफल छीन फायरिंग व रोड़ेबाजी करने लगे. जबाव में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि नालंदा थाना क्षेत्र के दो गांवों के लोगों के बीच मारपीट हुई थी. इसी मामले में नालंदा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी. इसी दौरान लोगों ने पुलिस को बंधक (Police Held Hostage In Nalanda) बना लिया.
यह भी पढ़ेंः तारापुर थाना में पदस्थापित चौकीदार की हार्ट अटैक से मौत, पुलिसकर्मियों में शोक
सूचना पर राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार कई थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंच बंधक बनाए गए पुलिसकर्मी को आजाद कराया. इस दौरान मलह बिगहा गांव में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार, नालंदा थाना के एएसआई मदन कुमार सहित आधा दर्जन पुलिस के जवान जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.
दिवाली की रात कामदार गंज गांव में हुई थी मारपीटः दरअसल, दिवाली की रात कामदार गंज गांव के लोगों के साथ मलह बिगहा के लोगों ने मारपीट की थी. जख्मी ने सिलाव थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद सिलाव थाने की पुलिस आरोपी की तलाश में मलाह बिगहा गांव पहुंची थी. इसी दौरान मलाह बिगहा के ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल एक जवान का रायफल छीन लिया. इसके बाद पुलिस द्वारा बल का प्रयोग किया. तब ग्रामीणों ने पुलिस पर फायरिंग व रोड़ेबाजी की. जिससे थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन पुलिस के जवान जख्मी हो गए. इस दौरान पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई. तब पुलिस की छीनी गई रायफल को छोड़ ग्रामीण भागने लगे. इस दौरान आधा दर्जन से भी अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
'' ऑटो लगाने को लेकर मारपीट हुई थी. सिलाव थाना की पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिससे यह घटना घटी है. फिलहाल आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे छापेमारी जारी है '' प्रदीप कुमार, डीएसपी, राजगीर नालंदा