नालंदा : जिले में शब ए बरात की देर शाम नमाजी लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए थे, जबकि प्रशासन की ओर से पहले ही सभी नमाजियों को घर में ही नमाज पढ़ने की अपील लगातार की जा रही थी. बावजूद इसके देर शाम नमाजी लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा होने लगे. इसको देखते हुए पुलिस वहां पहुंची, तो धीरे-धीरे सभी नमाजियों का हुजूम पुलिस की तरफ बढ़ने लगा. पुलिस ने नमाजियों के हुजूम को बढ़ते देख कर अपने सर्विस रिवाल्वर के सहारे वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकले.
पुलिस पर किया पथरा
सुरक्षा के लिहाज से पहले से ही सुरक्षाकर्मियों को सभी मस्जिद के पास तैनाती की गई थी. इमादपुर में पदस्थापित सुरक्षाकर्मियों की ओर से जब नमाजियों को नमाज पढ़ने से रोका गया, तो शुरुआती दौर में दोनों के बीच कहा सुनी हुई. फिर पुलिस ने जब सख्ती दिखाना शुरू किया, तब नमाजियों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया.
पुलिस करेगी कार्रवाई
इस मामले में सदर एसडीपीओ इमरान परवेज ने बताया कि मस्जिद के पास लोग नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा नहीं बल्कि साफ-सफाई के लिए इकट्ठा हुए थे. वहीं, उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के सहारे जिन लोगों की ओर से यह अफवाह फैलाइ गयी और पुलिस के साथ अगर किसी ने बदसूलकी की है, तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.