नलंदा : नालंदा सहित बिहार के कई जिले इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. जिले में दो पुलिसकर्मी सहित 4 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को लू लगने से एक एएसआई सुभाष यादव ड्यूटी के दौरान बीमार पड़ गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए पावापुरी विम्स में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
ये भी पढ़ें - Heat Wave in Siwan: सिवान में हीट वेव से दारोगा की मौत, 10 दिन पहले ही ज्वॉइन की थी ड्यूटी
लू लगने से मौत की संभावना : मृतक सहरसा जिला के सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सलखुआ डीह निवासी छत्रधारी यादव के (56) वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार हैं. कतरीसराय थानाध्यक्ष शरद रंजन ने बताया कि सोमवार की दोपहर बाद अचानक बैरक में सुभाष कुमार की तबीयत खराब हो गई. सेकेंड ओडी में उनकी ड्यूटी लगी हुई थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. सुभाष कुमार के शरीर का टेम्परेचर अचानक से बढ़ गया था. संभवत: लू लगने से मौत हुई है.
पुलिस लाइन में दी गयी अंतिम सलामी : बताया जाता है कि सुभाष कुमार अपने बेटे के साथ नालंदा में रह रहे थे. कतरीसराय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को पुलिस लाइन ले जाकर अंतिम सलामी दी गयी. इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारी अजय सिंह, धर्मेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
सतर्क रहने की जरूरत : बता दें कि इससे पहले सिवान के हुसैनगंज थाना में पदस्थापित पीटीसी दारोगा कलामुद्दीन खान की लू लगने से मौत हो गई थी. कलामुद्दीन खान ने 10 दिन पूर्व ही हुसैनगंज थाना में ड्यूटी ज्वाइन की थी. ऐसे में जरूरी है कि लोग सतर्क रहें. वैसे मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही राहत मिलेगी.