नालंदा: जिला में स्वीप के तहत लगातार मतदाता जागरुकता अभियान को गति प्रदान कि जा रही है. इसी के तहत नालंदा ब्रांड एंबेसडर आशुतोष कुमार मानव मंगलवार को बिहारशरीफ पहुंचे है, जहां उन्होंने बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में वोटरों को जागरूक करने का काम किया. इस दौरान हम है मतदाता राष्ट्र के निर्माता का नारा लोगों ने बुलंद किया. वहीं, आशुतोष कुमार मानव ने खासकर महिला, दिव्यांग और युवा मतदाताओं से आने वाले विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.
चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की आम लोगों से की अपील
बता दें कि, बिहारशरीफ प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में आज प्रखंड कार्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें प्रखंड कार्यालय के कर्मी और स्थानीय लोग शामिल हुए. इस मौके पर आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि इस बार वोट का प्रतिशत जरूर बढ़ेगा, उन्होंने वोटरों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकार आप सब को मतदान करने का मिला है गलती से भी इस अधिकार को खोना नहीं है, सभी लोग समय से बूथ पर जाकर अपना वोट जरूर दें और खुद तो मतदान के दिन वोट कीजिए ही साथ ही साथ पड़ोसियों को भी बूथ पर जाने के लिए प्रेरित कीजिए.
गांव-गांव जाकर मादाताओं को जागरूक करेंगे स्वीप कर्मी
वहीं, इस दौरान विधानसभा के चुनाव में मास्क लगाकर मतदान करने का संकल्प भी लिया गया है, साथ ही स्वीप कर्मियों ने इस अवसर पर प्रखंड के गांव-गांव जाकर मतदाता जागरुकता अभियान चलाने की योजना बनाने का निर्णय भी लिया है.