नालंदा: जिले के बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर बस स्टैंड पर असामाजिक तत्वों ने तीन बसों में आग लगा दिया. इस अगलगी की घटना में तीनों बस धू-धू कर पूरी तरह से जल गई. घटना के बाद बस मालिक काफी आक्रोश नजर आ रहे हैं.
बसों में लगाई आग
रामचंद्रपुर निजी बस पड़ाव पर जिले के तमाम बसें लगी रहती है. रात्रि में करीब 1:00 बजे के आस-पास असामाजिक तत्वों ने सिंह ट्रैवल्स, गोप ट्रांसपोर्ट और बाबा रथ कंपनी के एक-एक बस में आग दिया. जिससे तीनों बसें जलकर राख हो गई. बस मालिकों का आरोप है कि घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: रोहतास उद्योग समूह के कब बहुरेंगे दिन, बजट को लेकर लोगों की टिकी निगाहें
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाए गए सवाल
बस मालिकों का कहना है कि रात में बस पड़ाव में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण असामाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद सुबह से पूरे क्षेत्र में भीड़ लग गई और घटना को देखने के बाद तरह-तरह के चर्चा करते देखे जा रहे हैं. लोगों ने एक बार फिर से जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है.