नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के नगर थाना क्षेत्र के अंबेर चौक स्थित मां वैष्णवी देवी मंदिर (Maa Vaishnavi Devi Temple of Nalanda) में दानपेटी की चोरी हो गयी. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो बदमाश सुबह-सुबह मंदिर में आए. पहले इधर-उधर घूम कर देखा. फिर भगवान को प्रणाम किया और टेबल पर रखी दानपेटी को बैग में रखकर फरार हो गए. पुजारी के अनुसार दानपेटी में करीब 25 हजार रुपये रखे हुए थे.
इसे भी पढ़ेंः Nalanda Crime: बदमाशों के दो गुटों के बीच अंधाधुंध फायरिंग, एक युवक को लगी गोली
"मंदिर से दानपेटी चोरी होने की सूचना पुजारी ने दी है. सीसीटीवी फुटेज में दो युवक को चोरी करते देखा जा रहा है. उसको पहचानने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है"- वीरेंद्र यादव, थाना अध्यक्ष, बिहार शरीफ
सीसीटीवी में कैदः चोरों की यह करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. मंदिर के पुजारी सुभाष कुमार ने बताया कि करीब 11:47 मिनट पर दो युवक मंदिर में प्रवेश किया. कुछ देर मंदिर में रुकने के बाद सामने रखी दानपेटी को उठाकर बैग में रख लिया. इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गये. सुभाष ने बताया कि दोपहर बाद जब वह मंदिर पहुंचा तो देखा कि टेबल पर रखी दानपेटी गायब थी. इधर उधर खोजने के बाद जब पता नहीं चला तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.
इसे भी पढ़ेंः Nalanda News: नालंदा में संपत्ति विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में घायल महिला की मौत
पुलिस कर रही जांचः सीसीटीवी फुटेज में दो युवक को मंदिर में प्रवेश करते देखा गया. दिनदहाड़े मंदिर में चोरी की इस घटना से लोग आश्चर्य कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि पास के मंदिर में कुछ दिन पूर्व भी चोरी की घटना घट चुकी है. शहर के व्यस्त इलाके में चोरी की घटना से पुलिस की चौकसी पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. बिहार थाना अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि मंदिर के पुजारी द्वारा सूचना दी गई है. सीसीटीवी फुटेज में दो युवक को चोरी करते देखा जा रहा है. पहचान का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.