नालंदा: जिले में एक बंद बक्से में अधेड़ का शव बरामद हुआ है. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के लालबाग और जमालीचक गांव की है. बंद बक्से में अधेड़ का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई.
बंद बक्से में मिला अधेड़ का शव
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों की नजर सड़क किनारे बक्से पर पड़ी. जिसके बाद इसकी सूचना दीपनगर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बंद बक्से को खोला तो बक्से से एक अधेड़ का शव बरामद हुआ. शुरुआती जांच में पता चला कि कहीं अन्य जगह हत्या कर शव को जमालीचक इलाके में फेंक दिया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
शव को देखने से ऐसे लग रहा है कि धारदार हथियार से हत्या कर शव को बक्से में बंद किया गया है. बंद बक्से को खोलते ही उसमें शराब की बदबू आ रही थी. जिससे यह पता चलता है कि हत्या करने से पहले अधेड़ को शराब पिलाया गया था. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.