नालंदा: राजधानी में बारिश कम होने के बाद से मौत का सिलसिला शुरू हो गया है. जिले के अलग-अलग स्थानों पर पानी में डूबने से 7 लोगों की मौत हो गई. एकंगरसराय में 2, देवीसराय में 2 जबकि बिंद में 3 की मौत हो गई. बाढ़ की वजह से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बन गई है. लोगों को आभास नहीं हो पाता कहां ज्यादा गहरा पानी है और कहां कम है. जिसकी वजह से आए दिन ऐसी घटना होती रहती है.
पानी में डूबने से हुई मौत
नालन्दा का बिन्द इलाका बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभवित है. बिन्द में आई बाढ़ के कारण पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद दो शव को एनडीआरएफ की टीम ने निकाल लिया है. जबकि एक की खोज जारी है. वहीं दूसरी ओर दीपनगर में दो और लोगों की पानी में डूबने से जान चली गई. जबकि एकंगरसराय के तारापुर मुसहरी में इकबाल मांझी के दो भाई 6 वर्षीय विकाश और 4 वर्षीय आकाश की भी पानी में डूबने से हुई मौत हो गई.
राहत बचाव में जुटी कई टीमें
जिले में बाढ़ ग्रस्त इलाकों में हर जगह प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद है. अधिकारी लोगों से पानी के आस-पास नहीं जाने की अपील भी कर रहे हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें दिन-रात राहत बचाव कार्य में जुटी हैं. लेकिन इसके बावजूद भी लगातार लोगों के मरने घटनाएं सामने आ ही रही हैं. अलग-अलग इलाकों में आई बाढ़ से हर तरफ तबाही मची है. जिले में 7 लोगों की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.