नालंदा: जिले में सिपाही भर्ती को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद भी नकलची छात्र व्यवस्था में सेंधमारी करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर नकल करने का सामान ले जाने में सफल हुए. इसके बाद प्रशासन ने 16 परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया.
16 परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित
बता दें कि परीक्षा के दौरान नकल करने के आरोप में 15 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है. तो वहीं एक परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े जाने के बाद गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार लोगों में 13 युवक और 3 युवती शामिल
गिरफ्तार लोगों में 13 युवक और 3 युवती शामिल हैं. बड़े पैमाने पर परीक्षार्थी के पकड़े जाने के बाद मौके पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी इमरान परवेज पुलिस बल के साथ पहुंचे. इसके बाद उन्होंने सभी पकड़े गए परीक्षार्थियों को अपने थाने ले गए.