नालंदा: जिन सवालों के जबाब देने में बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं, जिले में एक बच्चा ऐसा है जो उन सवालों के बेझिझक जवाब देता है. बिहारशरीफ के कुलसुम नगर निवासी अंजार आलम का 5 वर्षीय बेटा अली हमजा इलाके में गूगल बॉय के नाम से जाना जाता है. नर्सरी क्लास में पढ़ रहे अली हमजा से कोई भी सवाल करो, वो उसका जवाब चुटकियों में देता है.
आगे चलकर बनना चाहता है आईएएस
आगे चलकर क्या बनने की चाहत वाले सवाल पर अली हमजा ने बताया कि वो बड़े होकर आईएएस बनना चाहता है और समाज की सेवा करना चाहता है. इसके अलावा वो अपने माता-पिता का नाम रौशन करने की तमन्ना रखता है. वहीं, अली हमजा के नाना मो. जायुल होदा बताते हैं कि इतनी छोटी सी उम्र में इस बच्चे को वो सारी चीजें याद हो जाती हैं, जिसे याद करते-करते बड़े-बड़ों के सिर चकरा जाएं. उसे 1 हजार से ज्यादा सवालों के जवाब आसानी से मालूम हैं.
यह भी पढ़ेंः भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या का बिहार से है खास नाता- आचार्य किशोर कुणाल
महज 2 साल की उम्र से पढ़ने की लालसा
अली हमजा की मां शाजिया सुल्ताना कहती हैं कि जानकारी हासिल करने की उसकी ये लालसा तब से है, जब वो सिर्फ 2 साल का था. वो इतने सवाल करता है कि कभी-कभी उसके शिक्षक और घर में बाकी लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आखिर इसे इतनी सारी चीजें याद कैसे रहती हैं. वहीं, इसकी याददाश्त इतनी तेज है कि एक बार जो सुन लिया, फिर उसे वो कभी नहीं भूलता.