नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के बिहार शरीफ सदर अस्पताल (Bihar Sharif Sadar Hospital In Nalanda) में मिशन 60 को सफल बनाने की मुहिम तेज कर दी गई है. इसको लेकर शुक्रवार को बेल्जियम की 5 सदस्यीय टीम सदर अस्पताल पहुंची. जहां सभी विभाग के लिए कार्यरत सहयोगी संगठनों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, पोस्टमार्टम के इंतजार में पत्नी का शव लेकर रात भर बैठा रहा पति
सदर अस्पताल पहुंची बेल्जियम की 5 सदस्यीय टीम: शुक्रवार को लेप्रोसी विभाग के गतिविधियों की जानकारी लेने और बेहतर व्यवस्था का सुझाव देने बेल्जियम की पांच सदस्यीय टीम बिहार शरीफ सदर अस्पतल पहुंची. टीम ने लेप्रोसी विभाग में कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों से मुलाकात कर जिले में कुष्ठ के मरीजों और उनको दी जा रही सुविधा के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान करीब 22 कुष्ठ रोगियों से भी टीम के सदस्यों ने मुलाकात कर उनको मिल रही सुविधा की जानकरी ली.
कुष्ट रोगियों से विभाग की टीम ने की मुलाकात: मौजूद अधिकारियों ने बताया कि जिला में कुष्ठ के 268 रोगी हैं. इनमें से पीवी के 100, एमवी के 168 रोगी हैं. उन सभी रोगियों का इलाज चल रहा है. इस मौके पर निरीक्षण के क्रम में डीएफआईटी दिल्ली के सचिव डॉ. शिवकुमार, बिहार के कंसलटेंट डॉ. सर्वथा राय और डॉ. नन्हें, डीएफआईटी के जिला कंसलटेंट रमना राव, डिस्ट्रिक्ट न्युक्लीयस टीम (डीएनटी) के सदस्य अनुज कुमार, पवन कुमार सिंह, निकिता शिवकुमार सिन्हा उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- हथकड़ी लगी रस्सी के साथ घूम रहा था कैदी, देखिए नालंदा पुलिस की लापरवाही का VIDEO