नालंदा: बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद मोहल्ले में चोरों ने एसबीआई बैंक के प्रबंधक के घर से 5 लाख की सम्पत्ति की चोरी कर ली. परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने दूसरी जगह गये थे, इसका फायदा उठाकर चोरों ने नकदी और जेवर चुरा लिए.
ये भी पढ़ें: Patna Crime News: पुलिस को चुनौती, थाने से महज 20 गज की दूरी पर दुस्साहसिक चोरी
जानकारी के अनुसार, ब्रजेश कुमार पटना में कार्यरत हैं. वहीं वारदात की जानकारी मिलते ही उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पड़ोसियों ने दी सूचना
ब्रजेश कुमार ने बताया कि परिवार के लोग घर में ताला लगाकर गांव गये थे. पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर बताया कि घर के मेनगेट का ताला टूटा हुआ है. सूचना पर वे आनन-फानन में बिहारशरीफ पहुंचे तो देखा कि मेनगेट के साथ कमरों का भी ताला टूटा हुआ है.
चोरों ने अलमारी को तोड़कर सोने-चांदी के जेवर, बर्तन, कपड़े और अन्य सामान चुरा लिए हैं. उन्होंने बताया कि चोरी किए गये सामान की कीमत करीब 5 लाख रुपये है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
चोर खुलेआम दे रहे घटना को अंजाम
पड़ोस के लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार ऐसी चोरी की घटनाएं हो रही हैं. आए दिन किसी न किसी के घर में चोरी होने की खबर सुनने को मिलती है. हालांकि पुलिस ने जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.