नालंदा: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में नालंदा में मतदान होना है. इसके लिए क्षेत्र से सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कुल 14 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जिला समाहरणालय में सुबह से ही नामांकन को लेकर काफी गहमागहमी देखने को मिला.
प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल करने के लिए खूब भागदौड़ की और निर्धारित समय के पूर्व नामांकन की प्रक्रिया को पूरा किया. आज अंतिम दिन कुल 14 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इसके साथ ही कुल 36 प्रत्याशियों ने अब तक नालंदा संसदीय क्षेत्र के लिए पर्चा दाखिल किया है.
कुल 36 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
बीते 22 अप्रैल से नालंदा में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी नामांकन के अंतिम दिन तक कुल 36 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इन लोगों ने नामांकन दाखिल किया. जनता दल यू से कौशलेंद्र कुमार, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से अशोक कुमार आज़ाद, भारतीय मोमिन फ्रंट के कुमार हरी चरण सिंह यादव,निर्दलीय पुनीत कुमार, मिंटू कुमार, अशोक कुमार, रामचंद्र सिंह, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से सम्पति कुमार, राष्ट्रीय हिन्द सेना से राम विलाफ़ पासवान, समग्र उत्थान पार्टी से रामचंद्र सिंह, निर्दलीय से राकेश पासवान, दीनानाथ पांडेय, सुधीर कुमार, नीता देवी.
ये सब भी हैं शामिल
बहुजन न्याय दल से शंकर पांडेय, हिंदुस्थान निर्माण दल से पूर्व विधायक रामचरित्र प्रसाद, निर्दलीय से उषा देवी, रजनीश कुमार पासवान, शोषित समाज दल से ब्रह्मदेव प्रसाद, भारत प्रभात पार्टी से सुरेंद्र सिंह, पब्लिक मिशन पार्टी से सोहावन पासवान, निर्दलीय से अशोक कुमार, एनसीपी से शशि कुमार, मानववादी जनता पार्टी से दिलीप रावत, बसपा से शशि कुमार, शिवसेना से चिरंजीव कुमार, निर्दलीय से पवन कुमार पांडेय, मोहन बिन्द, पुरुषोत्तम शर्मा, संजीत कुमार, मो सुरखाब आलम, सुनील रविदास, शैलेन्द्र चौधरी, राजीव रंजन कुमार, रेखा कुमारी, अनिल कुमार शामिल हैं.
19 मई को होगा मतदान
नामांकन प्रक्रिया तक 36 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं. अब स्क्रुटनी और नाम वापसी के बाद कुल कितने प्रत्याशी मैदान में बचेंगे यह देखना दिलचस्प होगा. नालंदा में आगामी 19 मई को मतदान होना है.