नालंदाः कोरोना वायरस एक बार फिर कहर बरपाने लगा है. रविवार को कोरोना संक्रमित दो महिला की मौत हो गई. जिसमें एक का इलाज पावापुरी मेडिकल काॅलेज में चल रहा था, जबकि दूसरी महिला पटना के एनएमसीएच में भर्ती थी. इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. मृतकों की उम्र क्रमशः 65 और 34 वर्ष थी.
ये भी पढ़ेंः PMCH का एक और कारनामा: जिंदा मरीज के परिजनों को सौंप दी दूसरे की लाश
बिहारशरीफ सदर अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी उसकी पत्नी, ढाई साल का बच्चा और कर्मी की मां की कोरोना जांच रिर्पोट पाॅजिटीव आई थी. उसके बाद सभी का इलाज पावापुरी मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान स्वास्थ्यकर्मी की 65 वर्षीय मां ने दम तोड़ दिया.
189 ऐक्टिव केस
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यहां रोजाना काफी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. फिलहाल 189 कोरोना के ऐक्टिव केस हैं.